अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सभासद ने अधिशासी अधिकारी से की सांड को गोशाला भिजवाने की मांग
भेलसर(अयोध्या)नगर रूदौली के मोहल्ला नयागंज में छुट्टा सांड के हमले से एक सप्ताह में आधादर्जन लोग घायल हो चुके है।सांड़ के आतंक से परेशान नगर पालिका सभासद ने सांड को गोशाला भिजवाने की मांग ईओ से की है।
मालूम हो कि वार्ड नयगाज में छुट्टा सांढ़ का आतंक है।सांढ़ के डर से महिलाएं,बूढ़े और बच्चे घरो में रह रहे है।सभासद उमाशंकर कसौधन ने बताया कि पूरे मोहल्ले में इसका आतंक है,अभी तक इस सांड द्वारा आधा दर्जन लोगों को घायल किया जा चुका है।इसकी जानकारी ईओ को देकर सांड को गोशाला भिजवाने की माग एक सप्ताह पहले की गई है।लेकिन अभी तक कार्यवाही आश्वाशन तक सीमित है।ईओ रणविजय सिंह ने बताया कि सांढ़ को जल्द ही गोशाला भिजवाया जाएगा।
सभासद ने अधिशासी अधिकारी से की सांड को गोशाला भिजवाने की मांग
भेलसर(अयोध्या)नगर रूदौली के मोहल्ला नयागंज में छुट्टा सांड के हमले से एक सप्ताह में आधादर्जन लोग घायल हो चुके है।सांड़ के आतंक से परेशान नगर पालिका सभासद ने सांड को गोशाला भिजवाने की मांग ईओ से की है।
मालूम हो कि वार्ड नयगाज में छुट्टा सांढ़ का आतंक है।सांढ़ के डर से महिलाएं,बूढ़े और बच्चे घरो में रह रहे है।सभासद उमाशंकर कसौधन ने बताया कि पूरे मोहल्ले में इसका आतंक है,अभी तक इस सांड द्वारा आधा दर्जन लोगों को घायल किया जा चुका है।इसकी जानकारी ईओ को देकर सांड को गोशाला भिजवाने की माग एक सप्ताह पहले की गई है।लेकिन अभी तक कार्यवाही आश्वाशन तक सीमित है।ईओ रणविजय सिंह ने बताया कि सांढ़ को जल्द ही गोशाला भिजवाया जाएगा।