सुजागंज व रौजागांव के ग़रीब व असहाय परिवारों को विधायक ने प्रदान किए राशन किट

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)जब तक है दम,लड़ेंगे हम,भूखा किसी को सोने न देंगे कोरोना वायरस के खिलाफ हम सब मिलकर लड़ेंगे और उस पर बिजय पाकर ही रहेंगे।इस लड़ाई में हमे जनता का सहयोग चाहिए।यह बातें विधायक रामचंद्र यादव ने जरूरतमन्दों को राशन वितरण करते समय कही।
उन्होंने बुधवार को सुजागंज व रौजागांव हनुमान मंदिर परिसर में लाक डाउन से प्रभावित परिवारों को राशन किट देकर राहत पहुंचाने का काम किया।इस अवसर पर वहां उपस्थित सक्षम लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने मुहल्ले व गांव में जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लें और उन्हें खाद्यान्न आदि का दान कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम करें।कोरोना की लड़ाई में जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाये।लाक डाउन के पालन में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें तथा हर ब्यक्ति एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के साथ ही अन्य निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित व जागरूक करें।सामाग्री बितरण के समय उपजिलाधिकारी रुदौली बिपिन सिंह,प्रधान रौजागांव राम चन्दर,हंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश यादव सहित दर्जनों लोगों उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.