अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहाँ एक ओर पुलिस प्रशासन,डॉक्टर,नर्सेज़,सफ़ाई कर्मी दिन रात एक किये हैं वही पत्रकार भी पीछे नहीं है।पत्रकार अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता को जागरूक करने के लिए सकारात्मक सोच से पल पल की खबर पहुचाने में प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं।लेकिन पत्रकारों के हितों के लिए किसी ने कुछ नहीं सोचा।पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को रुदौली चेयरमैन जब्बार अली के पुत्र समाज सेवी मोहम्मद शारिक ने वरिष्ठ पत्रकार अजय गुप्ता,रियाज अन्सारी,इमरान खान,शाहिद सिद्दीकी,गंगा द्विवेदी,विनय मिश्रा,अनिल मिश्रा,अहमद सलीम,रवि वैश्य,रवि गुप्ता,प्रेम प्रकाश लोहिया,अलीम कशिश,रेहान खान,अबु तालिब,इब्राहीम खान,निहाल अहमद,डॉ0 मोहम्मद शब्बीर,मोहम्मद आलम,एखलाख अहमद,तौकीर सिद्दीकी,शेख आफताब,आसिफ शेख,शाह आमिर, इमरान खान,अबु बकर,नितेश सिंह,विकास वीर यादव,सतीश यादव,प्रमोद शर्मा,रामराज तथा समाज सेवी एखलाक राजा व दिव्यांग नजमुल हसन आदि को घर घर जाकर गमछा व हैंडवाश देकर पत्रकारों के कार्यों की सराहना व हौसला अफजाई की।इस अवसर पर सपा नेता शरीफ़ असलम भी मौजूद रहे।
भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहाँ एक ओर पुलिस प्रशासन,डॉक्टर,नर्सेज़,सफ़ाई कर्मी दिन रात एक किये हैं वही पत्रकार भी पीछे नहीं है।पत्रकार अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता को जागरूक करने के लिए सकारात्मक सोच से पल पल की खबर पहुचाने में प्रशासन के कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं।लेकिन पत्रकारों के हितों के लिए किसी ने कुछ नहीं सोचा।पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को रुदौली चेयरमैन जब्बार अली के पुत्र समाज सेवी मोहम्मद शारिक ने वरिष्ठ पत्रकार अजय गुप्ता,रियाज अन्सारी,इमरान खान,शाहिद सिद्दीकी,गंगा द्विवेदी,विनय मिश्रा,अनिल मिश्रा,अहमद सलीम,रवि वैश्य,रवि गुप्ता,प्रेम प्रकाश लोहिया,अलीम कशिश,रेहान खान,अबु तालिब,इब्राहीम खान,निहाल अहमद,डॉ0 मोहम्मद शब्बीर,मोहम्मद आलम,एखलाख अहमद,तौकीर सिद्दीकी,शेख आफताब,आसिफ शेख,शाह आमिर, इमरान खान,अबु बकर,नितेश सिंह,विकास वीर यादव,सतीश यादव,प्रमोद शर्मा,रामराज तथा समाज सेवी एखलाक राजा व दिव्यांग नजमुल हसन आदि को घर घर जाकर गमछा व हैंडवाश देकर पत्रकारों के कार्यों की सराहना व हौसला अफजाई की।इस अवसर पर सपा नेता शरीफ़ असलम भी मौजूद रहे।