उन्नाव:- मियागंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत औराई के प्राथमिक विद्यालय में आज दिनांक 30 मार्च 2020 को सुबह 11:00 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बाहर से आए हुए लोगों से पूछताछ व प्राथमिक जांच करने के बाद सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज पूर्णता जांच के लिए भेजा गया ग्राम पंचायत औराई के व समस्त राजस्व गांव व मजरों में जो लोग बाहर से आए हुए थे उनकी सूची तैयार की गई थी वह इस प्रकार है..
मानसिंह पुत्र मेवालाल ग्राम शाहाबाद दिल्ली से आए.
अभिमन्यु पुत्र सजीवन शाहाबाद दिल्ली से आए
रवीश पुत्र सजीवन शाहाबाद दिल्ली से आए
प्रदीप पुत्र ओम प्रकाश शाहाबाद दिल्ली से आए
नीरज पुत्र देशराज ग्राम भगवानदीन खेड़ा चेन्नई से आए
रामू पुत्र लल्लू मौर्य भगवानदीन खेड़ा गुजरात से आए
गौरा खुर्द मै रज्जा पुत्र नारायण अंशु, प्रांशु पुत्र रजा दिल्ली से आए।
औराई में लाल दीप पुत्र मुन्नीलाल, विनय पुत्र कल्लू, सर्वेश पुत्र पुत्ती लाल व कुलदीप पुत्र कमलेश दिल्ली से आए.
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय औराई में स्वास्थ्य विभाग की टीम,ग्राम विकास अधिकारी मंगल प्रसाद जी व ग्राम प्रधान प्रेम कुमार सिंह सफाई कर्मी भैयालाल मौजूद रहे..
जिसमें रामू पुत्र लल्लू,नीरज पुत्र देशराज
रिपोर्ट तैयार होने तक इन लोगों को जांच के दौरान नेगेटिव पाया गया।
रंजीत कुमार मौर्य
मियागंज उन्नाव।
मानसिंह पुत्र मेवालाल ग्राम शाहाबाद दिल्ली से आए.
अभिमन्यु पुत्र सजीवन शाहाबाद दिल्ली से आए
रवीश पुत्र सजीवन शाहाबाद दिल्ली से आए
प्रदीप पुत्र ओम प्रकाश शाहाबाद दिल्ली से आए
नीरज पुत्र देशराज ग्राम भगवानदीन खेड़ा चेन्नई से आए
रामू पुत्र लल्लू मौर्य भगवानदीन खेड़ा गुजरात से आए
गौरा खुर्द मै रज्जा पुत्र नारायण अंशु, प्रांशु पुत्र रजा दिल्ली से आए।
औराई में लाल दीप पुत्र मुन्नीलाल, विनय पुत्र कल्लू, सर्वेश पुत्र पुत्ती लाल व कुलदीप पुत्र कमलेश दिल्ली से आए.
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय औराई में स्वास्थ्य विभाग की टीम,ग्राम विकास अधिकारी मंगल प्रसाद जी व ग्राम प्रधान प्रेम कुमार सिंह सफाई कर्मी भैयालाल मौजूद रहे..
जिसमें रामू पुत्र लल्लू,नीरज पुत्र देशराज
रिपोर्ट तैयार होने तक इन लोगों को जांच के दौरान नेगेटिव पाया गया।
रंजीत कुमार मौर्य
मियागंज उन्नाव।