लोगो ने थाली बजाकर कोरोना से जंग लड़ने वालों के सम्मान में आभार व्यक्त किया

उन्नाव।
पीएम मोदी के 22 मार्च को कोरोना वायरस से जरूरी सेवा उपलब्ध कराने वाले सभी लोगो के सम्मान  में   घर के दरवाजे पर खड़े होकर  ताली बजाने वाले सन्देश के बाद लोगो ने  थाली बजाकर और  घंटी बजाकर  लोगो के  प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। जिसके तहत शहर कोतवाली क्षेत्र के  ललऊ खेड़ा बाजार स्थित समाजवादी पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द प्रसाद वर्मा के नेतृव में  मोहल्लावासियों ने थाली बजाकर कर्फ्यू में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों डॉक्टरों एवं अन्य लोग जो इस  अभियान में शामिल रहे उनका स्वागत थाली और ताली बजाकर किया। इस सहयोग में रवींद्र नाथ, कुसुमा देवी, सुधा सिंह,   दुकानदार सन्तोष चौरसिया ,सहज वर्मा, अमित कुमार,  स्वर्ण व्यवसायी श्रीकांत सोनी अभिषेक सिंह, दिव्या सिंह आदि लोगो ने मुहहले में आने वाले   बाहरी व्यक्तियों  को सेनेटाइजर और मास्क देकर उनको कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.