अचलगंज थाना क्षेत्र के नेवरना गाँव स्थित पौराणिक ठाकुर द्वारा मन्दिर में स्थापित लाखों की अष्टधातु की राधाकृष्ण की मूर्तियों को चोरों ने किया पार

उन्नाव- अचलगंज थाना क्षेत्र के नेवरना गाँव स्थित पौराणिक ठाकुर द्वारा मन्दिर में स्थापित लाखों की अष्टधातु की राधाकृष्ण की मूर्तियों को चोरों ने पार कर दिया! पुजारी ने घटना की जानकारी नेवरना पुलिस को दी! मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की! थाना क्षेत्र के नेवरना गाँव स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर सैकड़ों वर्ष पहले गाँव के ही गौरीशंकर मिश्रा ने बनवाया था! जिसमें राधाकृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित कराई गई थीं! गाँव के ही पड़ोसी शनी मिश्रा इस मंदिर की पूजा अर्चना करते थे! शनिवार देर शाम पुजारी शनी मिश्रा मंदिर की पूजा अर्चना कर मंदिर में लगे चैनल को बंद कर घर चले गये! रविवार सुबह 11 बजे जब वह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मंदिर से राधाकृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां गायब मिलीं! उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर संस्थापक गौरीशंकर मिश्रा के परिजन अजय मिश्रा को दी! जो वर्तमान में परिवार सहित शुक्लागंज में रहते हैं! उन्होंने घटना की पूरी जानकारी पीआरवी को दी! मौके पर पीआरवी ने पहुँचकर चोरी हुई मूर्तियों की सूचना पास की नेवरना पुलिस चौकी को दी! मौके पर बेथर चौकी प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी की! चोरी हुई राधाकृष्ण अष्टधातु की मूर्तियों का वजन करीब 10 किलो बताया जाता है! जिसकी कीमत 15 लाख आंकी गई! पुजारी शनी मिश्रा ने बताया मंदिर के संस्थापक के परिवारीजनों का इंतजार किया जा रहा है! उनके आने के बाद थाने में तहरीर दी जाएगी! थाना प्रभारी डी पी सिंह ने बताया जानकारी मिली है! चोरी की तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है!

ठाकुर द्वारा राधाकृष्ण मंदिर में 38 वर्षों से उरई जिले के सुरेश बाबू द्विवेदी वर्तमान में नेवरना स्थित विवेकानंद शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं! जो सपरिवार मंदिर में रहकर पूजन पाठ करते थे! 4 वर्ष पूर्व उन्नाव में शिफ्ट हो जाने पर उन्होंने गांव के ही पड़ोसी शनी मिश्रा को पूजन पाठ की जिम्मेदारी सौंप दी थी! प्रधानचार्य सुरेश बाबू द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के चैनल में कभी ताला लगाए जाने की आवश्यकता, आवश्यक नही समझी गई थी! मौके पर डायल112 सहित अचलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने पहुँच कर पूरे मामले की तहकीकात की अस्वासन दिया जल्द से जल्द चोरी का खुलासा होगा


प्रसून तिवारी उन्नाव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.