फिर आगे आये भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान

27-03-2020 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष / जिलापंचायत सदस्य किसान मसीहा राकेश सिंह चौहान जी वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार जी इस समय चल रही महामारी कोरोना की समस्या को देखते हुए माल ब्लाक के ग्राम माल व कस्बा माल की एक एक गली में नालियों में अपने निजी खर्चे से सैनिटाइजर
एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया
दरवाजे दरवाजे जाकर सभी से घर से न निकले व कोरोना महामारी सम्बंधित सरकार द्वारा जारी किये गये या जारी किए जाएं निर्देशो को अनुपालन करने  की अपील की
प्यारेलाल रावत जी, राजू बंसल जी, प्रदुम कुमार जी संतोष गुप्ता जी रहमत जी शाकिर जी ने पूरे दिन छिड़काव कराते हुए सभी से घर में ही रहने की अपील की
 जय जवान जय किसान
आपका
सुभाष रावत
युवा मोर्चा माल ब्लॉक उपाध्यक्ष
भाकियू लोकतांत्रिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.