नगर पंचायत रसूलाबाद तेजतर्रार चौकी इंचार्ज हसमत अली अपने पुलिस बल हमराहियो के साथ 21 दिनों के लाक डाउन के तीसरे दिन अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है बारिश कि बिना परवाह किए जनता कर्फ्यू को पूर्ण रूप से मजबूत बनाए हुए हैं नगर पंचायत रसूलाबाद और आसपास के क्षेत्र में करोना वायरस के विरुद्ध जनता कर्फ्यू में पूर्ण रूप से क्षेत्र के आवाम भी समर्थन में लगी है।
सड़कों पर एक भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है चारों तरफ क्षेत्र और नगर पंचायत रसूलाबाद में चारों तरफ पसरा हुआ है सन्नाटा जिलाधिकारी के आदेशानुसार मेडिकल स्टोर के सामने चूने के गोल कहीं पर चौकोर घेरे बनाए गए हैं जिससे 1 मीटर की दूरी बनी रहे और कतार मे रहकर मरीज औषधी प्राप्त कर सकें और करो ना वायरस भयंकर बीमारी से बच सकें।
जी एस ए न्यूज़ से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट।।
सड़कों पर एक भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है चारों तरफ क्षेत्र और नगर पंचायत रसूलाबाद में चारों तरफ पसरा हुआ है सन्नाटा जिलाधिकारी के आदेशानुसार मेडिकल स्टोर के सामने चूने के गोल कहीं पर चौकोर घेरे बनाए गए हैं जिससे 1 मीटर की दूरी बनी रहे और कतार मे रहकर मरीज औषधी प्राप्त कर सकें और करो ना वायरस भयंकर बीमारी से बच सकें।
जी एस ए न्यूज़ से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट।।