उन्नाव, दलदल भरे मार्गों से विद्यार्थी विद्यालय जाने को हो रहे है मजबूर
उन्नाव दरोगा बाग नई बस्ती और लोधन हार से अधिकारी और जनप्रतिनिधि बने हुए हैं अनजान।
कई बार नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी नहीं बने अभी तक पक्के मार्ग।
कुछ दिन पूर्व तेजतर्रार डीएम महोदय रविंद्र कुमार को भी मार्ग और स्ट्रीट लाइट संबंधी दिया गया था ज्ञापन लेकिन अभी तक डीएम महोदय भी संज्ञान में नहीं लिया।
सात-आठ वर्षों से रह रहे हैं नगरवासी लेकिन अभी तक नगर पालिका द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
कच्चे दलदल भरे मार्गो से प्रतिदिन आवागमन करने के लिए हो रहे हैं मजबूर यहां के नगरवासी और छोटे-छोटे मासूम विद्यार्थी।
बारिश और घरों का गंदा पानी कच्ची मार्ग पर एकत्र होने से जबरदस्त मच्छरों का छाया हुआ है प्रकोप।
अगर यही हाल रहा तो जल्द ही उन्नाव में कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी का हो जाएगा फैलाव।
उजाले के लिए नहीं लगाई गई हैं स्ट्रीट लाइट जिससे अंधेरे में नगर वासी को दलदल भरे मार्गो से निकल पाना अत्यंत दूभर हो रहा है।
मोहल्ले में घरों का गंदा पानी बहाने के लिए नहीं है नालियां।
आपको बता दूं थोड़ी ही दूर पर चांदमारी है और जिला कारागार का पिछवाड़ा है बगल में पुलिस लाइन की कॉलोनी भी बनी हुई है
वही चांदमारी सड़क के किनारे नगर पालिका द्वारा जमा किया जाता है कचरा और कूड़ा जमा किए गये गए कचरे से भयंकर दुर्गंध उत्पन्न होती है।
जिससे मोहल्ले वासी पुलिस कॉलोनी के मासूम बच्चे आय दिन भयंकर बीमारी के शिकार बने हुए रहते हैं।
नगर पालिका द्वारा इसी तरह कचरा कूड़ा जमा किया गया तो जल्द ही भयंकर घातक कोरोना वायरस जैसी बीमारी उत्पन्न होने में देर नहीं लगेगी।
पूरा मामला वार्ड नंबर 25 दरोगा बाग निकट चांदमारी (लोधन हार मार्ग) का है।
उन्नाव से अजीत कनौजिया के साथ मोहम्मद इदरीश की खास रिपोर्ट)