दलालों द्वारा किए जा रहे हैं पैसा लेकर सौभाग्य योजना बिजली के कनेक्शन

अधिकारियों की मिलीभगत से खेला जा रहा है सौभाग्य योजना का खेल

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही है सौभाग्य योजना के अंतर्गत  गरीब असहाय व्यक्तियों को फ्री बिजली देने का वादा। वही एक तरफ हसनगंज क्षेत्र ब्लॉक औरास  में सौभाग्य योजना बनी दलालों की योजना बजाज कंपनी ठेकेदारों ने ग्राम मुस्लावा,बछौली आदि गांव के गरीब निर्बल असहाय व्यक्तियों की आईडी जमा कराकर लगभग 2 महीना हो चुके हैं अभी तक ग्रामीणों को सौभाग्य योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है जब ठेकेदारों से बात किया जाता है तो ठेकेदार कहते हैं आज कल करेंगे कल करेंगे कभी कहते हैं मीटर नहीं कभी कहते हैं कि योजना खत्म हो चुकी है लेकिन जब हसनगंज एसडीओ महोदय से बात की गई महोदय जी का कहना है मार्च तक योजना चलेगी लेकिन एसडीओ हसनगंज महोदय भी इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं कहते हैं कि हम क्या करें बजाज वालों के पास ठेका है बजाज वाले ही करेंगे लेकिन दलालों द्वारा पैसे लेकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं किसी से 12 सौ किसी से 15 सो रुपए अगर योजना बंद हो गई है तो फिर यह कनेक्शन क्यों हो रहे हैं अगर पैसा लेकरसौभाग्य योजना के कनेक्शन किए जा रहे हैं तो कहीं ना कहीं अधिकारियों की मिलीभगत दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है श्रीमान जिला अधिकारी महोदय रविंद्र कुमार जी संज्ञान में लेने का कष्ट करें।

जीएसऐ न्यूज़ उन्नाव से  मोहम्मद इदरीश जी की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.