अपराध ब्यूरो मोहम्मद इदरीश सैयद की रिपोर्ट
उन्नाव के थाना एफ-84 के ग्राम दौलतपुर निवासी अंकुल पुत्र स्व रामबाबू ने गाँव के ही कुछ लोगो पर अपरहण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
उसका कहना है 9-3-2020 को 3 बजे उसकी माँ रामदेवी पत्नी स्व रामबाबू उम्र लगभग 50 वर्ष घर से जानवरों का चारा लेने खेत गई थी तभी से उसकी माँ घर वापस नही आई काफ़ी खोजबीन के बाद उसे गाँव के फूलसिंह पुत्र लालू ने जानकारी दी कि उसने मदन पुत्र बलिराम को खेत मे उसी संबंध में बात करते सुना था।
अंकुल ने मदन पुत्र बलीराम व महिपाल पुत्र मदन पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि इन्ही लोगो ने मेरी माँ का अपरहण कर के कहीं छुपा दिया है पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न किये जाने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है जिसको लेकर ग्रामीणों ने उन्नाव हरदोई मार्ग जाम कर दिया और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिससे मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया मौके पर पहुँचे
उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के जल्द से जल्द खुलासे के आश्र्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला!
उन्नाव के थाना एफ-84 के ग्राम दौलतपुर निवासी अंकुल पुत्र स्व रामबाबू ने गाँव के ही कुछ लोगो पर अपरहण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
उसका कहना है 9-3-2020 को 3 बजे उसकी माँ रामदेवी पत्नी स्व रामबाबू उम्र लगभग 50 वर्ष घर से जानवरों का चारा लेने खेत गई थी तभी से उसकी माँ घर वापस नही आई काफ़ी खोजबीन के बाद उसे गाँव के फूलसिंह पुत्र लालू ने जानकारी दी कि उसने मदन पुत्र बलिराम को खेत मे उसी संबंध में बात करते सुना था।
अंकुल ने मदन पुत्र बलीराम व महिपाल पुत्र मदन पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि इन्ही लोगो ने मेरी माँ का अपरहण कर के कहीं छुपा दिया है पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न किये जाने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है जिसको लेकर ग्रामीणों ने उन्नाव हरदोई मार्ग जाम कर दिया और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिससे मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया मौके पर पहुँचे
उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के जल्द से जल्द खुलासे के आश्र्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला!