जनहित की भावना रखकर की जा सकती है निष्पक्ष पत्रकारिता शादाब अली पत्रकार


उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट

तकिया से एक किलोमीटर दूरी पर पत्रकार शादाब अली के निजी आवास ग्राम सभा  सैता पर पत्रकार एकता की मीटिंग की गई

वही भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी प्रभारी उत्तराखंड जन संपर्क  व पत्रकार शादाब अली द्वारा अपने पत्रकार साथियों के साथ भोज का प्रोग्राम भी रखा गया

उन्नाव।उन्होंने पत्रकार  संगठन के विस्तारीकरण को लेकर क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन का किस प्रकार से विस्तार किया जाये व जनहित के लिए लोगो से संपर्क आसानी से स्थापित हो इसके लिए शीघ्र एक कार्यालय स्थापित किया जा सके इसी को लेकर रुपरेखा तैयार की गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय फतेहपुर चैरासी क्षेत्र ग्राम सभा सैता मे के समीप स्थित पत्रकार प्रेस परिषद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में किया गया पत्रकार प्रेस परिषद यूनियन प्रदेश सचिव  शादाब अली बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार प्रेस परिषद के यूनियन प्रदेश सचिव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में एक विचारधारा के लोगो को जोडकर संगठन को गतिशील बनाना सभी का मूल भूत उद्देश्य होना चाहिए। संगठन लोगो तक आसानी से पहुंचे इसके लिए तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यालयों का गठन भी किया जा रहा है ताकि संगठन को पूर्व से भी अधिक गतिशील बनाया जा सके। उन्होने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता का स्वरुप काफी बदलता जा रहा है। ऐसे में पत्रकारों की यह महती जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने दायित्वों को समझे व निष्पक्ष व ईमानदार पत्रकारिता की एक मिशाल कायम कर अपना व प्रतिष्ठान का नाम रोशन करें। संगठन पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए एक मीडिया कार्यशाला की भी स्थापना शीघ्र करेगा। प्रदेश सचिव शादाब अली ने कहा कि कैंप कार्यालय के खुल जाने से स्थानीय स्तर की जनसमस्याओं को आसानी से उठाकर उनका निराकरण भी कराया जा सकता है। कहा कि पत्रकारिता एक व्यवसाय न होकर मिशन की तरह है। जिसमें तपस्या करनी पडती है तब कही जाकर व्यक्ति सफलता के नये आयाम स्थापित कर सकता है। वहीं भाजपा की समाजसेवी संगीता कटिहार रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी ने भी शादाब अली  की जमकर प्रशंसा की वहीं आए हुए सभी नामचीन पत्रकारों का भी मनोबल बढ़ाया और कहा हम लोगों की रात के 12:00 बजे भी कहीं पर किसी पत्रकार को आवश्यकता पड़ती है तो हम दिलो जान से पत्रकार के साथ खड़े हैं क्योंकि पत्रकार को एक लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है इसलिए हम लोगों का कर्तव्य है कि हम पत्रकार को पूरा सम्मान देने का काम करें।


 शादाब अली पत्रकार आदित्य गौतम पत्रकार इदरीश पत्रकार रमेश राजवंशी पत्रकार नितिन मिश्रा पत्रकार अंसार सिद्दीकी पत्रकार अवधेश सिंह पत्रकार सुरेश कनौजिया पत्रकार बबलू पटेल पत्रकार संजय पटेल पत्रकार रवि कुमार पत्रकार  रामशरण कटियार रियाजुल हसन रियाज पत्रकार सफीक पत्रकार निजामुद्दीन पत्रकार
 अजय ठाकुर राकेश सिंह चौहान शिवकुमार दिलशाद दिलशाद आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.