सीतापुर में पानी के साथ ओले गिरने से किसान हुए बर्बाद

आज प्रदेश में जगह-जगह पानी के साथ ओले गिरे लेकिन सीतापुर जिला आज पूरी तरीके से मौसम के कहर से बर्बाद हो गया सीतापुर  में तेज बारिश के साथ बहुत बड़े-बड़े ओले गिरे जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई और बताया जा रहा है कि किसी किसी इलाके में कई आलू के बराबर ओले गिरे और इतने ओले गिरे की जमीन पूरी बर्फ से ढक गई ।
किसानों की गेहूं सरसों मसूर अरहर तथा आम के पेड़ पूरी तरह से  ढूंढे हो गए हैं  और पूरी  फसल तेज बारिश बड़े-बड़े फूलों के साथ  जमीन पर इकट्ठा हो गई है  एवं सभी प्रकार की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई मौसम के इस तबाही से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जो राजस्व की भी क्षति हुई है।
आज के पानी और ओले गिरने से मची तबाही को देख कर के किसान बेहोश हो गए हैं किसानों के समझ में नहीं आ रहा है कि मौसम के इस कहर से किस प्रकार हम लोग रहेंगे क्योंकि इस फसल को तैयार करने के लिए बहुत से किसान हजारों लाखों की संख्या में बैंक से लोन लिए हुए हैं जिसे भरपाई करना बहुत मुश्किल दिख रहा है बहुत से किसान दो बताते हैं कि इस तरह के ओले हमारे जीवन में पहली बार गिरे हैं जो पूरी तरह से किसानों को बर्बाद कर दिए हैं।

संवाददाता- प्रमोद कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.