मुजफ्फरनगर:- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर किराना व्यापारी को आतंकित करते हुए लाखों रुपए की नकदी लूट ली बदमाश नवीन मंडी स्थल के गेट नंबर 5 के बाहर बाइक खड़ी करके आए थे वारदात कर बदमाश भोपा रोड की तरफ फरार हो गए वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई नई मंडी निवासी किराना व्यापारी प्रवीण कुमार बंसल की नवीन मंडी स्थल में किराने की थोक की दुकान है सोमवार को दोपहर के समय व्यापारी व उसका बेटा दुकान पर बैठे हुए थे तभी दो बदमाश हेलमेट लगाकर किराना व्यापारी की दुकान में घुस गए बदमाशों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल निकालकर व्यापारी को आतंकित करते हुए जान से मारने की धमकी दी बदमाशों ने गल्ले में रखी लाखों की नकदी लूट ली उसके बाद बदमाशों ने व्यापारी की जेब से भी नकदी निकलवाई फिर बदमाश पिस्टल हवा में लहराते हुए फरार हो गए वारदात के दौरान दुकान में कई कर्मचारी मौजूद थे वहीं दुकान पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी वारदात के समय किस ने भी साहस दिखाने की हिम्मत नहीं की बदमाश गेट नंबर 5 से बाहर आए और बाइक पर बैठकर फरार हो गए दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एसपी सिटी सतपाल भी मौके पर आ गए उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए लूट की जानकारी मिलने पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नई मंडी स्थल पहुंच गए आपको बता दें कि व्यापारी की दुकान पर दिसंबर माह में भी लूट हुई थी उस लूट का खुलासा मेरठ ने किया था पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि दिनभर की सेल बदमाश लूट कर ले गए
डॉक्टर मतलूब अंसारी
डॉक्टर मतलूब अंसारी