14 अप्रैल तक लॉक डाउन के चलते,गरीब,मज़दूर हाथ ठेला वालो की मदद करे सरकार,श्री शर्मा

पिपलियामंडी। कोरोना के लेकर के लगभग एक माह का लॉक डाउन रहेगा ऐसी स्थिति में रोज कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब मजदूर के साथ ही हाथ ठेला वाले या फेरी लगाकर माल बेचने वालों की समस्या काफी बढ़ जाएगी।मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,महामन्त्री दिनेश गुप्ता ने बताया कि अतिवर्षा के दौरान भी क्षेत्र में तबाही मचगई थी उस समय तत्कालीन प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने दोनों हाथों से पीड़ित परिवारों की भरपूर आर्थिक मदद कर उन्हें बड़ी राहत प्रदान की थी और किसान,गरीब मजदुरो के आंसू पोछने का काम किया था।नेताद्वय ने बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है,लगातार लॉक डाउन से छोटे छोटे बच्चो के साथ गरीब मजदूर,दिहाड़ी खानाबदोशों के लिए दोजून की रोटी की भी गम्भीर समस्या उत्पन्न होगई है ऐसे में सरकार को इनकी मदद के लिए ईमानदारी से कदम उठाकर इनके भोजन पानी की व्यवस्था के साथ ही 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी करना चाहिए।हालांकि राजनीतिक पार्टियां,सामाजिक सगठन भी हर सम्भव इन परिवारों की भोजन पानी की व्यवस्था कर रहे है पर कितने दिन।शर्मा व गुप्ता ने अंत मे कहा कि लॉक डाउन से झुगी झोपड़ी में रहने वाले,कृषि उपजमंडी में काम करने वाले,फेरी लगाकर माल बेचने वाले झाबुआ से मजदूरी करने आये मजदूर, खानाबदोश के बारे में प्रदेश सरकार तत्काल मदद करे,साथ ही दो माह के बिजली बिल व किसानों की सभी प्रकार की वसूलियां भी छह माह के लिए स्थगित करे।

रितिक माली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.