कांग्रेस ने लुनाहेड़ा ग्रामपंचायत से शुरू की जनसुनवाई

रिपोर्टर- रितिक माली

पिपलियामंडी।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ ने शुक्रवार को रात्रि 8, 30 बजे ग्रामपंचायत लुनाहेड़ा से पंचायत स्तरीय जनसुनवाई प्रारम्भ की।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि जनसुंनवाई में प्राप्त आवेदनों व समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज कर उन्हें प्रभारीमंत्री के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर उन समस्याओं का तत्काल निराकरण करवाने के प्रयास किए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास में अभी तक एक भी मकान स्वीकृत नही हुवा जबकि यहा बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही है, लसूड़िया रोड बड़ी पुलिया से मिडिल स्कूल तक छात्र छात्राओं के जाने आने के लिए सीसी रोड बनवाना यहा बारिश में बच्चो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,प्राथमिक विद्यालय के सामने पुलिया को पिल्लर वाली बनाना और दोनों साइट की नाली सीसी बनाई जाए।इसके साथ ही वृद्धा अवस्था पेंशन,विधवा पेंशन के साथ ही अन्य आवेदन व समस्याओं पर विचार विमर्श किया।शर्मा ने बताया कि सारी समस्याओं को पंजीबद्ध कर शनिवार को ही अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें हल करवाया जाएगा। जनसुनवाई में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबू भाई मंसूरी,महामन्त्री दिनेश गुप्ता,अनिल मुलासिया गोपाल कृष्ण पाटीदार के साथ ही गांव के मुकेश मालवीय,महेश सेन,बसंतीलाल सिंधम, राजमल माली, प्रहलाद कुमावत, मुकेश पाटीदार, जीवन पाटीदार, रोहित शर्मा, ईश्वरलाल सिंधम, प्रभुलाल मालवीय, बाबूलाल डगरा, ओमदास शांतिलाल मालवीय, गोपाल भोपाजी सहित बड़ी संख्या में लोग जनसुंवाई में मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.