बेमौसम बारिश ने किसानों के मुँह से छीना निवाला,सरकार दे पर्याप्त मुआवजा- श्री शर्मा

पिपलियामंडी। कोरोना संकट के साथ ही लगातार दो दिन की तेज हवा व गरज के साथ हुई आफत की झमाझम बेमौसम बारिश ने अन्नदाता किसानों की कमर ही तोड़कर रख दी है। इससे किसानों की फैसले चौपट होगई है,वही व्यापारी द्वारा मंडी में खरीदे गए माल की अन्य प्रांतों में निकासी नही होने के कारण लहसुन सहित ,कई जिन्से पानी मे गीली होगई उन्हें भी काफी नुकसान हुवा है।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने प्रशासन को पत्र लिखकर  मांग करी है कि राजस्व विभाग से नुकसानी फसलों का तत्काल आंकलन करावाकर पहले से परेशान अन्नदाता किसानों को पर्याप्त मुआवजा दे।
किसानों याद आने लगे कमलनाथजी किसान रामचन्द्र करुण, नरेंद्र डाका, नरेश सैनी, जगदीश माकनिया, दिनेश कारपेंटर, रमेश माली महाकाल,दिनेश गुप्ता काचरिया,सहित अनेक किसानों ने बताया कि कमलनाथजी ने 15 महीनों में अन्नदाता किसानों के दर्द को समझा था उन्होंने अतिवर्षा से फसलों के बगैर सर्वे के  सो प्रतिशत नुकसान मानकर किसानों को पर्याप्त मुआवजा तत्काल दिया था।क्या शिवराज सरकार भी ऐसा ही कर किसानों को मुआवजा देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.