कन्नौज जनपद में आए चक्रवाती तूफान से हजारों बीघा रवी की फसले हुई चौपट किसान हुए बेहाल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज बीते दिनों आए आंधी-तूफान से इन्दरगढ़ क्षेत्र में हजारों बीघा गेहूं की फसल चौपट वहीं जहां किसान इस वर्ष गेहूं की फसल अच्छी पैदावार का सपना सजाए था।
 वही कुदरत का कहर एक रात में ही सपनों को तोड़ गया बीते दिनों आए आंधी-तूफान से इन्दरगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की गेहूं की फसलों को आंधी के चलते गिर गई वहीं लोगों की माने तो जहां  1 एकड़ में 15 से 20 कुंतल गेहूं होता है वही गिर जाने के कारण मात्र एक कुंतल बीघा होना मुश्किल है अब तो बस सरकार से राहत की आस लगाए किसान वही पार्वती  पत्नी बंसीलाल निवासी कलसान शिव सिंह  पुत्र राजकुमार  राम सेवक  पुत्र बंद लाल  लालाराम  पुत्र नाथू राम  कल  शान उमाशंकर पुत्र राधेश्याम  निवासी  नईवस्ती चंद्रभान शुक्ला निवासी कलवान कुंवर बहादुर निवासी गुदारा मूलचंद निवासी गुँदारा ग्राम निवासी गुँदारा अमित कुमार निवासी गुँदारा सहित ऐसे भी किसान है जिनके पास दो ही बीघा जमीन थी वह भी आंधी तूफान के चलते गिर गया अब रोजी रोटी के भी लाले पड़ जाएंगे क्योंकि कुदरत के कहर ने एक रात में ही मिट्टी में मिला दिया कन्नौज से शिवा पटेल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.