प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज  के अग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर सरैया प्रथम में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपने बच्चे के प्रति जागरूक व जिम्मेदार महिला अभिभावकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।महिलाएं आज चांद तक पहुंच चुकी है
कल तक अवला कहलाने वाली नारी आज सशक्त और निडर है।इस दौरान प्रधानाध्यापिका रेनू कमल ने कहा कि यदि आप सब जागरूक न होते तो आप के बच्चे इतने सजग और समझदार न होते आप सब की मेहनत व लगन से आप की बच्चियां कल को इंजीनियर डॉक्टर पॉयलट आदि बनेगे आप को उनका साथ देना होगा हर कदम पर उनका मनोबल बढ़ाना होगा।
इस दौरान पांच महिलाओं को बेस्ट gaurdain से नवाजा गया (अंजू, सविता ,रेखा ,चांदनी रेनू) साथ ही अन्य महिला अंजली स्वेता, सवनम, निर्मला, रिजमा ,अलका आरती मंजू आदि को उपहार देकर सम्मानित गया इस दौरान राकेश ,लोकेंद्र ,सुमान, जसवीर , सुमित, उदित, विशाल, अनुराग, दिव्या, सलोनी, सोनाक्षी आदि लोग उपस्थित रहे 




कन्नौज से शिवा पटेल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.