फतेहपुर
धाता क्षेत्र मे कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए 22 मार्च को पूरे धाता क्षेत्र मे जनता ने कर्फ्यू किया हुआ है। प्रधानमंत्री के द्वारा लिए गए फैसले को धाता क्षेत्र की जनता कर रही शत प्रतिशत पालन, सुबह से ही धाता के मुख्य चौराहे पर पसरा सन्नाटा,पुरानी बजार के अंदर बाजार व किसी भी रोड की तरफ नही कोई एक दम सुनसान मुख्य चौराहे से लेकर अंदर बाजारों तक मेडिकल स्टोर, किराना, मिठाई आदि कई दुकानें भी दिख रही है बंद, जिससे साफ तौर पर कहा जाता है शत प्रतिशत धाता वाशी जनता कर्फ्यू का कर रहे अमल, मैं तो ठहरा पत्रकार मुझे तो निकलना ही पड़ेगा क्या हुआ क्या नही मोदी जी द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू आवाहन का कितने लोग कर रहे अमल, मोदी जी द्वारा लिया गया जनता कर्फ्यू का आवाहन बेहद ही सराहनीय है , आप सभी घबराएं नही, सावधान रहें, सतर्क रहें, साफ सफाई पर विशेष दे ध्यान।
रिपोर्ट अभिषेक द्विवेदी
धाता क्षेत्र मे कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए 22 मार्च को पूरे धाता क्षेत्र मे जनता ने कर्फ्यू किया हुआ है। प्रधानमंत्री के द्वारा लिए गए फैसले को धाता क्षेत्र की जनता कर रही शत प्रतिशत पालन, सुबह से ही धाता के मुख्य चौराहे पर पसरा सन्नाटा,पुरानी बजार के अंदर बाजार व किसी भी रोड की तरफ नही कोई एक दम सुनसान मुख्य चौराहे से लेकर अंदर बाजारों तक मेडिकल स्टोर, किराना, मिठाई आदि कई दुकानें भी दिख रही है बंद, जिससे साफ तौर पर कहा जाता है शत प्रतिशत धाता वाशी जनता कर्फ्यू का कर रहे अमल, मैं तो ठहरा पत्रकार मुझे तो निकलना ही पड़ेगा क्या हुआ क्या नही मोदी जी द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू आवाहन का कितने लोग कर रहे अमल, मोदी जी द्वारा लिया गया जनता कर्फ्यू का आवाहन बेहद ही सराहनीय है , आप सभी घबराएं नही, सावधान रहें, सतर्क रहें, साफ सफाई पर विशेष दे ध्यान।
रिपोर्ट अभिषेक द्विवेदी