दिनांक 09/03/020 सामाजिक परिवर्तन मिशन के तत्वावधान में ग्राम कठार क्षेत्र कमासिन बबेरू जिला बांदा में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिस में उपस्थित माननीय दद्दू प्रसाद पूर्व कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय संयोजक सामाजिक परिवर्तन मिशन सामाजिक परिवर्तन मिशन द्वारा सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत एक समान शिक्षा के लिए एवं सभी को रोजगार "वन नेशन वन एजुकेशन" विषय पर विचार संगोष्ठी साथियों शिक्षा तरक्की रोजगार आजादी समृद्धि सशक्तिकरण समानता एवं राष्ट्रीय एकता का मूल आधार है कांग्रेश एवं भाजपा नीत सरकारें देश के बहुजन समाज को निरीक्षण अशिक्षित बनाकर गुलाम बनाए रखना चाहती हैं इसलिए धन वालों के लिए बच्चों को पढ़ाने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय व केंद्रीय तथा निर्धन आम जनता के बच्चों के लिए विश्व बैंक द्वारा निर्मित प्राथमिक विद्यालय खोल रखे हैं यह दोहरी शिक्षा अन्याय पूर्ण प्राथमिक विद्यालयों को मिड-डे-मील द्वारा भोजनालय बना दिया गया है
पठन-पाठन व गुणवत्ता युक्त शिक्षा बंद है देश की आम जनता के रोजगार के अवसर समाप्त कर दिए गए हैं न्याय केवल धन वालों को मिल रहा है पुलिस सुरक्षा धनवान ओवर पहुंच वालों के लिए है निर्धनों को चिकित्सा व दवा नहीं मिल पा रही है देश में लोकतंत्र मत शासन प्रणाली लागू है परंतु चुनाव वोटों की वजह नोटों से हो रहा है फल स्वरुप ग्रामसभा से लेकर लोकसभा तक पूरी शासन व्यवस्था में मुट्ठी भर मनुवादी धन वालों का कब्जा है देश की आम जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है बेज्जती का शिकार होकर गुलामी गरीबी व भुखमरी का शिकार है क्योंकि देश में अल्पसंख्यक मनुवादी सोच को की सरकार है!!
दीपेंद्र कुमार भारती- सामाजिक परिवर्तन मिशन मंडल प्रभारी चित्रकूट धाम
पठन-पाठन व गुणवत्ता युक्त शिक्षा बंद है देश की आम जनता के रोजगार के अवसर समाप्त कर दिए गए हैं न्याय केवल धन वालों को मिल रहा है पुलिस सुरक्षा धनवान ओवर पहुंच वालों के लिए है निर्धनों को चिकित्सा व दवा नहीं मिल पा रही है देश में लोकतंत्र मत शासन प्रणाली लागू है परंतु चुनाव वोटों की वजह नोटों से हो रहा है फल स्वरुप ग्रामसभा से लेकर लोकसभा तक पूरी शासन व्यवस्था में मुट्ठी भर मनुवादी धन वालों का कब्जा है देश की आम जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है बेज्जती का शिकार होकर गुलामी गरीबी व भुखमरी का शिकार है क्योंकि देश में अल्पसंख्यक मनुवादी सोच को की सरकार है!!
दीपेंद्र कुमार भारती- सामाजिक परिवर्तन मिशन मंडल प्रभारी चित्रकूट धाम