तीन दिवसीय सखी सहेली प्रशिक्षण का हुआ समापन

भेलसर(अयोध्या)विकासखंड रूदौली के सुभाष चन्द्र सभागार में गुरुवार को  तीन दिवसीय सखी सहेली प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने किया।
उपजिलाधिकारी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं पढ़ लिख कर और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकती हैं।शिक्षित बालिकाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार के साथ साथ समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।अपने स्वास्थ्य और परेशानियों को अपनी माता के साथ साझा करें।उन्होंने कहा कि घर में सबसे अच्छी दोस्त मां होती है।खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा ने बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के साथ-साथ आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने आवाहन किया।प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सिद्धि दात्री पांडे ने बताया कि 4 मार्च से शुरू हुआ तीन दिवसीय सखी सहेली प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को समाप्त हुआ जिसमें आरएसएस की स्वास्थ्य परीक्षण टीम ने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एनीमिया के लक्षण और बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,एडीओ प्रदीप कुमार सिंह,सुपरवाइजर नीलम कुमारी,प्रधान सहायक श्रीमती रीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.