ओलों के साथ हुई झमाझम बारिश
भेलसर(अयोध्या)ठंड ने जाते जाते एक बार फिर अपने मिजाज बदल दिए।गुरुवार को दिन में 2 बजे से बेमौसम बरसात हुई।झमाझम बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में ओले भी गिरे।बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर दोनों ओर जलभराव से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को अचानक 2 बजे से हुई बारिश में ग्रामीण क्षेत्रो में मटर से लेकर सुपारी के आकार तक के ओले बरसे।बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।सड़कों पर बाइक सवार बारिश व ओलों से बचने के लिए जगह जगह रुकने लगे।तहसील परिसर में भी अधिवक्ता व् वादकारी फंसे रहे।बारिश की रफ़्तार कम होने पर लोग अपनी अपनी मंजिल तक सही सलामत पहुंच सकें।हालांकि इस बेमौसम की बरसात से किसानों को सरसों की फसल का काफी नुक्सान पहुंचा हैं।इसके साथ ही आम के बौर भी झर गए।बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड पर जल भराव के वजह से लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वहीँ रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की वजह से रेलवे क्रासिंग के दोनों ओर कीचड व् दलदल का साम्राज्य देखने को मिला।आवागमन के लिये दुर्घटना से बचने के लिए अधिकतर लोगो ने जलालपुर या गुलचप्पा होकर ही जाना मुनासिब समझा।
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट