कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

लायंस क्लब रूदौली ने आयोजित की कार्यशाला

भेलसर(अयोध्या)सावधान हो जाये।कोरोना वायरस चीन,इटली,ईरान,दुबई होते हुए भारत भी आ चुका है।रूदौली क्षेत्र के एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के आधार पर लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन पुष्टि नहीं हुई।इससे घबराने की ज़रुरत नहीं है।उपचार से ज़्यादा बचाव आवश्यक है।यह बातें तहसील रूदौली के सभागार में लायंस क्लब रूदौली की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित कार्यशाला में डॉ0 वीके गुप्त(एम डी)ने कही।
डॉ0 गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण मनुष्य का मनुष्य से हो रहा है।माँस खाने वाले लोग माँस को ठीक से पकाकर खाये अधपका माँस खाने से परहेज़ करे।उन्होंने कहा कि इसके बचाव के लिए विदेशों से आये लोगो से हाथ मिलाने व गले लगने से बचना चाहिए बल्कि उनसे 3 मीटर की दूरी बनाकर रखे।चॉकलेट,आइसक्रीम,कोल्ड ड्रिंक व् पैक्ड फ़ूड का सेवन न करे।अपने घर के आसपास सफाई रखे।डॉ0 पीयूष गुप्ता ने कहा कि हर खाँसी ज़ुकाम बुखार कोरोना वायरस के संक्रमण नहीं है इससे आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है।बचाव ज़रूरी है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली के डॉ0 मदन बरनवाल ने कहा कि सामान्य सर्दी,ज़ुकाम बुखार,खाँसी,गले में खराश होने पर जाँच करा लें।अफवाह से बचे।लोगों से दूरी बनाकर रहे।दूर से नमस्कार करे।कार्यशाला के आयोजक डॉ0 नेहाल रज़ा ने कहा कि जहाँ आप रहते है साफ सफाई का ख्याल रखे।उपचार से ज़्यादा बचाव ज़रूरी है।कोई समस्या होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करे।अफवाहों पर ध्यान न दे।अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कहा कि कही कोई अफवाह फैला रहा हो तो पुलिस को तुरन्त सूचित करे।इस मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,तहसीलदार न्यायिक मनोज सिंह,लायन अनिल खरे,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,मो0 अहमद,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,शाह अदनान,संतोष कुमार पांडेय,मो0 कलीम,संतोष श्रीवास्तव,इम्तियाज़ अहमद,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप,रजिस्ट्रार कानूनगो बाबूलाल,स्टाम्प विक्रेता सै0 अली मियां सहित तमाम अधिवक्ता व् क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।अन्त में आयोजक डॉ0 नेहाल रज़ा ने डॉ0 वीके गुप्ता व् तहसीलदार प्रज्ञा सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.