अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट
दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बहबरा मजरे सुनबा में शौच करने गयी एक दलित किशोरी को दो युवक शादी का झांसा देकर पकड़ ले गये।किशोरी ने किसी तरह चंगुल से छूट कर घर पहुंची तथा अपनी मां से आप बीती बतायी।मां ने मवई थाना पहुंच कर दो युवकों के विरुद्ध तहरीर दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
ग्राम बहबरा में एक नाबालिग बालिका मंगलवार की शाम को शौच करने गयी थी।इसी बीच दो युवक पहुंच कर शादी का झांसा देकर किशोरी को जबरदस्ती पकड़ कर उठा ले गये।किशोरी जब किसी तरह युवकों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंच कर मां से अपने साथ हुई आप बीती बताई।मां ने मवई थाना पहुंच कर ग्राम गनेशपुर के छोटू पुत्र राजेश तथा सूरज पुत्र सालिक राम के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।पुलिस ने धारा 366,504,506 तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बहबरा मजरे सुनबा में शौच करने गयी एक दलित किशोरी को दो युवक शादी का झांसा देकर पकड़ ले गये।किशोरी ने किसी तरह चंगुल से छूट कर घर पहुंची तथा अपनी मां से आप बीती बतायी।मां ने मवई थाना पहुंच कर दो युवकों के विरुद्ध तहरीर दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
ग्राम बहबरा में एक नाबालिग बालिका मंगलवार की शाम को शौच करने गयी थी।इसी बीच दो युवक पहुंच कर शादी का झांसा देकर किशोरी को जबरदस्ती पकड़ कर उठा ले गये।किशोरी जब किसी तरह युवकों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंच कर मां से अपने साथ हुई आप बीती बताई।मां ने मवई थाना पहुंच कर ग्राम गनेशपुर के छोटू पुत्र राजेश तथा सूरज पुत्र सालिक राम के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।पुलिस ने धारा 366,504,506 तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।