प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का आवाहन पूरी तरह रहा सफल

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डा0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट


नही खुली एक भी छोटी बड़ी दुकान व घरों के दरवाजे

सारा दिन पसरा रहा सन्नाटा

भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस को मात देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आवाहन का रूदौली तहसील क्षेत्र में व्यापक असर रहा।शहर में सुबह से ही लोग अपने घरों से नहीं निकले।शहर की प्रमुख मार्गों सहित गलियो और मोहल्लों में पर सन्नाटा पसरा रहा।ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में और प्रमुख मार्ग सुनसान रहे।ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग घरों से नहीं निकले।ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोग खेतों की तरफ से खेती के काम को करते दिखाई पड़े।पुलिस के वाहन सड़कों पर घूमते रहे।शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख चौराहो पर पुलिस पिकेट लगाया गया।
एसडीएम रुदौली विपिन सिंह,सीओ रूदौली निपुण अग्रवाल,कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव के नेतृत्व में शनिवार को की गई बन्दी की अपील पर रूदौली क्षेत्र की जनता ने अमल करते हुए रूदौली शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इसका जबरदस्त असर दिखाई दिया।रूदौली शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सभी छोटी बड़ी दुकानें और प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।क्षेत्र की सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसा भेलसर चौराहा पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा।इसके अलावा सुजागंज बाजार,मवई चैराहा,पटरंगा मंडी,बाबा बाजार चैराहा,भक्त नगर सहिंत तमाम चौराहो व सार्वजनिक स्थानों पर जहाँ आम दिनों में गुलजार हुआ करते थे वहां के हर चौराहों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है और आवागमन भी पूरी तरह बंद था।स्थानीय पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आई।कोतवाल विश्वनाथ यादव,चौकी प्रभारी किला संतोष कुमार त्रिपाठी,नया गंज चौकी इंचार्ज रवीश कुमार क्षेत्र में भृमण करते रहे।वहीं भेलसर चौकी प्रभारी आरसी यादव अपने दलबल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर व ग्रामीण क्षेत्रों में भर्मण करते नज़र आए।चौकी प्रभारी शुजागंज सुधाकर यादव भी अपने हमराहियों के साथ शुजागंज बाज़ार सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भर्मण करते रहे।क्षेत्र में पूरी तरह जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दिया।

प्रधानमंत्री की अपील पर ड्यूटी में लगे जवानों व वॉलिंटियरो का उत्साहवर्धन करते हुए लोगों ने अपने छतों व घरों से निकलकर बजाई तालियां व थाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ड्यूटी में लगे जवानों व वॉलिंटियरो का उत्साहवर्धन करते हुए लोगों ने अपने छतों व घरों से निकलकर तालियां व थाली बजाई।मंदिरों में घंटियां बजी।भाजपा विधायक रामचंद्र यादव,बलरामपुर चीनी मिल यूनिट रौज़ा गांव के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता,समाज सेवी डॉ0 निहाल रज़ा आदि सहित क्षेत्र के लोगो ने ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.