अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)पीएम मोदी की अपील का असर दिखने लगा है।शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के महमूदमऊ गांव के लगभग आधा दर्जन जागरूक मुस्लिम युवाओं ने जुल्फिकार खान की अगुवाई में बाबा बाजार चौकी के पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन गांवों में सैकड़ों लोगों को मुफ्त मास्क वितरित करने के साथ ही पर्चा वितरित किया।
जुल्फिकार खान ने बताया कि उनकी टीम के युवाओं ने अपने निजी मद से बाबा बाजार चौकी,डायल 112 के पुलिस कर्मियों सहित मीरमऊ,महमूदमऊ,भक्तनगर चौराहा,चमारन पुरवा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में मास्क वितरित किया।युवकों ने लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करते कहा की 'कोरोना की बीमारी से न घबराएं,खुद बचें औरों को बचाएं' युवकों ने लोगों से कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है।बल्कि इस बीमारी को मात देने के लिए इसका डटकर मुकाबला करना है।युवाओं ने पीएम मोदी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए लोगों से कहा कि आप लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से न निकले और पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग करें।इस मौके पर अदनान खान,आसिफ खान,शफ्फू,सहित आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।
लोहरासपुरवा पारापहाड़पुर में समाजसेवी मोहम्मद अहमद सद्दाम व युवा नेता अली भाई ने भी लोगो को किया जागरूक व वितरण की सामग्री
ग्रामसभा लोहरासपुरवा पारापहाड़पुर में समाजसेवी मोहम्मद अहमद सद्दाम व युवा नेता अली भाई ने ग्रामसभा में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दिया और मास्क व हाथ धोने की सामग्री साबुन व डेटाल लोगों को उपलब्ध कराया।इस दौरान उनके साथ अतुल कुमार,रामबाबू,वसीम भाई और बहोत से ग्रामीण उपस्थित रहे।
भेलसर(अयोध्या)पीएम मोदी की अपील का असर दिखने लगा है।शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के महमूदमऊ गांव के लगभग आधा दर्जन जागरूक मुस्लिम युवाओं ने जुल्फिकार खान की अगुवाई में बाबा बाजार चौकी के पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन गांवों में सैकड़ों लोगों को मुफ्त मास्क वितरित करने के साथ ही पर्चा वितरित किया।
जुल्फिकार खान ने बताया कि उनकी टीम के युवाओं ने अपने निजी मद से बाबा बाजार चौकी,डायल 112 के पुलिस कर्मियों सहित मीरमऊ,महमूदमऊ,भक्तनगर चौराहा,चमारन पुरवा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में मास्क वितरित किया।युवकों ने लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करते कहा की 'कोरोना की बीमारी से न घबराएं,खुद बचें औरों को बचाएं' युवकों ने लोगों से कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है।बल्कि इस बीमारी को मात देने के लिए इसका डटकर मुकाबला करना है।युवाओं ने पीएम मोदी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए लोगों से कहा कि आप लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से न निकले और पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग करें।इस मौके पर अदनान खान,आसिफ खान,शफ्फू,सहित आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।
लोहरासपुरवा पारापहाड़पुर में समाजसेवी मोहम्मद अहमद सद्दाम व युवा नेता अली भाई ने भी लोगो को किया जागरूक व वितरण की सामग्री
ग्रामसभा लोहरासपुरवा पारापहाड़पुर में समाजसेवी मोहम्मद अहमद सद्दाम व युवा नेता अली भाई ने ग्रामसभा में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दिया और मास्क व हाथ धोने की सामग्री साबुन व डेटाल लोगों को उपलब्ध कराया।इस दौरान उनके साथ अतुल कुमार,रामबाबू,वसीम भाई और बहोत से ग्रामीण उपस्थित रहे।