भूमि विवाद में पुलिस ने नौ लोगों का चालान किया

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने भूमि विवाद के दो अलग-अलग मामलों में 9 लोगों को अरेस्ट कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पूरे लंगोटिया मजरे कसारी निवासी श्रीचन्द्र पुत्र टुल्लू व सरयू प्रसाद पुत्र नगई यादव के बीच  सहन की खाली पड़ी भूमि पर कब्जेदारी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।मंगलवार को उसी विवादित भूमि पर सरयू प्रसाद दीवार का निर्माण करा रहे थे।इसकी जानकारी जब दूसरे पक्ष के श्रीचन्द्र रामचन्द्र पुत्र गण टुल्लू को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया।इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में नोक झोंक होने लगी।बात मारपीट तक पहुंचती इससे पहले ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों के सरयू प्रसाद,राजकुमार,श्रीचन्द्र व रामचन्द्र सहित चार लोगों को अरेस्ट कर शांति भंग की आशंका में उनका चालान कर दिया।दूसरा मामला बाबा बाजार चौकी क्षेत्र के भवानीपुर गांव का गांव है।थाना प्रभारी ने बताया कि भवानीपुर निवासी छोटका पत्नी प्यारे लाल मंगलवार को गांव के मुख्य मार्ग के किनारे दीवार का निर्माण करा रहे थे।जिसका दूसरे पक्ष के सुंदर लाल पुत्र मंगरे व बसन्ती पत्नी बंशी लाल विरोध कर रहे थे।इस बात को लेकर दोनो पक्ष आमने-सामने आ गये और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बाबा बाजार चौकी प्रभारी द्विवेश द्विवेदी ने दोनो पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए गये सभी आरोपियों का  शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.