पुलिस ने तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में गैस एजेंसी के प्रबन्धक ने अपने ऊपर प्राणघातक हमला तथा लूटपाट का आरोप लगाते हुये सैदपुर चौकी में तहरीर दी है।
गैस एजेंसी के प्रबन्धक महेश पाण्डेय ने बताया कि उनके खेत मे लगे तार को पुत्तन नाम के व्यक्ति ने काट दिया था इस पर वह खेत जाकर देखा तथा पुत्तन से तार काटने की शिकायत करके चला गया।श्री पाण्डेय ने बताया कि एक घण्टे बाद पहले बाइक से पूरे आनंदी मजरे बिहारा के दो व्यक्ति अरमान पुत्र पुत्तन,मो0 हुसैन पुत्र मुमताज आये मुझको मारने लगे तथा अरमान मेरे साथ लूटपाट करने लगे।महेश ने बताया कि इसी बीच गैस एजेंसी पर इनके गिरोह के करीब बीस लोग आ गये।इस पर मैने गैस एजेंसी के गोदाम में भागकर गेट बन्द कर अपनी जान बचाई।इसी बीच चौकी पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गये।श्री पाण्डेय ने बताया कि गिरोह में मोहर्रम अली,सफीक,रफीक तथा जमील को पहचाना गया।सैदपुर चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है।चौकी इंचार्ज ने बताया कि मो0 हुसैन,अरमान सगीर को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है।
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में गैस एजेंसी के प्रबन्धक ने अपने ऊपर प्राणघातक हमला तथा लूटपाट का आरोप लगाते हुये सैदपुर चौकी में तहरीर दी है।
गैस एजेंसी के प्रबन्धक महेश पाण्डेय ने बताया कि उनके खेत मे लगे तार को पुत्तन नाम के व्यक्ति ने काट दिया था इस पर वह खेत जाकर देखा तथा पुत्तन से तार काटने की शिकायत करके चला गया।श्री पाण्डेय ने बताया कि एक घण्टे बाद पहले बाइक से पूरे आनंदी मजरे बिहारा के दो व्यक्ति अरमान पुत्र पुत्तन,मो0 हुसैन पुत्र मुमताज आये मुझको मारने लगे तथा अरमान मेरे साथ लूटपाट करने लगे।महेश ने बताया कि इसी बीच गैस एजेंसी पर इनके गिरोह के करीब बीस लोग आ गये।इस पर मैने गैस एजेंसी के गोदाम में भागकर गेट बन्द कर अपनी जान बचाई।इसी बीच चौकी पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गये।श्री पाण्डेय ने बताया कि गिरोह में मोहर्रम अली,सफीक,रफीक तथा जमील को पहचाना गया।सैदपुर चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है।चौकी इंचार्ज ने बताया कि मो0 हुसैन,अरमान सगीर को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है।
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट