बार कॉउंसिल के आह्वान पर रूदौली के अधिवक्ताओं ने भी किया विरोध प्रदर्शन

उपजिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र

भेलसर(अयोध्या)बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर रूदौली तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से विरत रहकर तहसील में जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित मान्गपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।
सोमवार को सुबह जैसे ही तहसील रूदौली मुख्यालय पर अधिवक्ता पहुंचे तो अध्यक्ष कुलभूषण यादव के नेतृत्व में लामबंद होकर तहसील परिसर में घूमघूम कर जम कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की और न्यायिक कार्यो विरत रहकर राज्यपाल को संबोधित 6 सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि अधिवक्ताओं को बार काउंसिल की ओर से जारी कार्ड के आधार पर उत्तर प्रदेश के सभी न्यायालय व् कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाये,अधिवक्ता कल्याण निधि बढाकर दस लाख की जाये,सहायता राशि दिए जाने वाले अधिवक्ताओं की आयु काम से कम 80 वर्ष की जाये,अधिवक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे,मृतक अधिवक्ताओं की जो पत्रावलियां अवशेष पड़ी है उसका तुरन्त भुगतान कराया जाये,उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित युवा अधिवक्ताओं को दी जाने वाली राशि तुरन्त उपलब्ध कराई जाए।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से महामहिम को भेजा जा रहा है।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,अफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,सालिकराम यादव,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,शाह अदनान,संतोष कुमार पांडेय,मो0 कलीम,संतोष श्रीवास्तव,इम्तियाज़ अहमद,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.