अवैध रूप से खनन कर रहे भू माफियाओं की जेसीबी मशीनों की गड़गड़ाहट वाडमफरो कि आवाजाही से बेखबर है शासन-प्रशासन

असोहा
अवैध रूप से खनन कर रहे भू माफियाओं की जेसीबी मशीनों की गड़गड़ाहट वाडमफरो कि आवाजाही से बेखबर है शासन-प्रशासन
ज्ञात हो कि एक और शासन अवैध खनन को लेकर सख्त है तो वहीं दूसरी तरफ उनके मातहत प्रशासनिक अधिकारी खाऊ कमाऊ नीति के चलते सरकार की छवि धूमिल करने की नियत से भू माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध खनन का कारोबार चला रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इधर करीब 15 दिनों से परमिशन की आड़ में कई भूखंडों पर बिना परमिशन के अवैध रूप से मिट्टी खुदाई का कार्य दर्जनों मशीनों के द्वारा अनवरत चालू है रातो दिन हो रहे इस काम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से बनवा नजरअंदाज किए हुए हैं इस संबंध में शिकायतों के बाद भी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर खनन पर पाबंदी के आदेश दिए सूत्र बताते हैं कि लंबी पहुंच के चलते खनन करने वाले लोग बेखौफ होकर उप जिलाधिकारी के आदेश को नजरअंदाज कर बगल के अन्य प्लाटों पर यथावत खनन जारी कर आए हुए हैं अवैध रूप से चल रहे है अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन में लगे दम फलों के कारण धार्मिक स्थल बजरंगबली मंदिर तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है सड़क के क्षतिग्रस्त होने से योगी सरकार में मंदिर तक जाने में भक्तों को जहां कठिनाई हो रही है वहीं सरकार को बिना रायल्टी अदा किए हो रहे अवैध खनन से प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना लग रहा है
क्षेत्री लोगों का मानना है कि आजादी के बाद शायद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर करीब 3 मीटर से अधिक गहराई जमीन की छाती चीरकर भू माफिया अवैध खनन करने पर उतारू हैं
सूत्र बताते हैं कि 400 से 500 के बीच प्रति डंफर मिट्टी खरीद कर चिन्हित स्थान के अलावा गैर जनपदों को सप्लाई की जा रही है जिससे कई गुना अधिक आमदनी प्राप्त कर रहे हैं माफिया शायद जेसीबी मशीनों की गड़गड़ाहट और डंपर की आवाजाही से अधिकारी प्रशासन में बैठे लोग पूरी तरह से अनभिज्ञ हैं जबकि आधा दर्जन के करीब वाकई जेसीबी मशीनें अनवरत कार्य करते हुए देखी जा सकती हैं नाम न छापने की शर्त पर कई लोगों ने कहा कि खनन की इतनी बड़ी घटना इसके पहले की सरकारों में कभी नहीं हुई जितनी वर्तमान में रामराज्य का सपना देखने वाली सरकार के शासन में हो रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.