डिवाइन सैनिक स्कूल में चल रहा है तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव

वाराणसी:- लहरतारा डी एल डब्ल्यू रोड स्थित डिवाइन सैनिक स्कूल के तीनो शाखाओ का लहरतारा ब्रांच में चल रहे तीनदिवसीय वार्षिकोत्सव का आज दूसरा दिन रहा जिसमें स्टूडेंट्स ने तरह तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
जिनमे क्रमशः सरस्वती वंदना, कुलगीत,देश के हीरो,हिंदुस्तान का पहनावा स्वच्छता, दिव्यांग की शक्ति,चाँद तक पहुचने का इसरो द्वारा प्रयास प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इसके अतिरिक्त स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं के माताओ को भी मंच पर सम्मानित किया
गया जिसमें क्रमशः जिया शर्मा 7 c(1) माता विमला देवी 97.63%, शिवांश सिंह 6-A2 (2) माता कल्पना सिंह 97.25%, इशिता सिंह 8c(3) 97.88% माता सुनीता सिंह प्रमुख रही। इस 
अवसर पर मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल (मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि नागेंद्र रघुवंशी (छेत्रिय उपाध्यक्ष काशी छेत्र,चेयरमैन खादी ग्रामोद्योग संस्थान) एवं प्रो0 जयप्रकाश लाल( आनुवांशिक एवं वृछारोपन विभाग) उपस्थित रहे।
संस्था निदेशक श्री एस0 एन0 सिंह जी एवं प्रधानचार्य डॉ0 नदिता श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन नौशीन खान व सपना पाठक ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.