उन्नाव:- थाना फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम टांडा मीता मजरा पतौली वर्तमान प्रधान के आवास के सामने बेधड़क चल रहा था हरी ,भरी नीम के पेड़ पर आरा
ग्राम के मुखबर के द्वारा जैसे ही सूचना प्रभारी पुलिस चौकी तकिया चौराहा के तेज तर्रार एस आई विनोद कुमार यादव जी को मिली आनन फानन पुलिस बल के साथ मौके पर जा धमके और लकड़ी कटान को पकड़ लिया लकड़ कट्टा, भल्लर पुत्र बाबू निवासी नैनीखेड़ा ओसिया को गिरफ्तार कर अंदर हवालात थाना एफ 84 किया ।
तथा मौके से कटान की गयी हरी नीम की लकड़ी 8 बोटा व 6 कुंतल जलौनी बरामद कर सीज दी लकड़ी कटान करने वाले भल्लर पुत्र बाबू निवासी नैनीखेड़ा ओसिया थाना फतेहपुर 84 के विरुद्ध अपराध सं0 37/20 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम, घटना स्थल टांडामीता मजरा पतौली, थाना फतेहपुर 84 कर अभियोग पंजीकृत करा दिया है
इदरीश सैयद की खास रिपोर्ट
ग्राम के मुखबर के द्वारा जैसे ही सूचना प्रभारी पुलिस चौकी तकिया चौराहा के तेज तर्रार एस आई विनोद कुमार यादव जी को मिली आनन फानन पुलिस बल के साथ मौके पर जा धमके और लकड़ी कटान को पकड़ लिया लकड़ कट्टा, भल्लर पुत्र बाबू निवासी नैनीखेड़ा ओसिया को गिरफ्तार कर अंदर हवालात थाना एफ 84 किया ।
तथा मौके से कटान की गयी हरी नीम की लकड़ी 8 बोटा व 6 कुंतल जलौनी बरामद कर सीज दी लकड़ी कटान करने वाले भल्लर पुत्र बाबू निवासी नैनीखेड़ा ओसिया थाना फतेहपुर 84 के विरुद्ध अपराध सं0 37/20 धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम, घटना स्थल टांडामीता मजरा पतौली, थाना फतेहपुर 84 कर अभियोग पंजीकृत करा दिया है
इदरीश सैयद की खास रिपोर्ट