उन्नाव ब्लाक सिकंदरपुर कर्ण क्षेत्र में भू माफियाओं का जबरदस्त बोलबाला
आज रेनू पत्नी वीरेंद्र यादव कुमार यादव निवासी बिजला मऊ ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं अपने ही मकान के सहन मैं अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर जानवरों के लिए दीवाल बनवा कर टीन सीट रखवा रहे थे तभी गांव के ही रामलाल लोध अनूप रजौली बुद्धि लाल आकर के हमारे काम को रुकवा दिया और धमकी दी इस जमीन पर हमारा कब्जा है और 112 नंबर डायल करके पुलिस बुला ली मौके पर पहुंची पुलिस ने भी यही कहा यह लोग अपनी जगह पर जायज बना रहे हैं उसके बाद भी दबंग लोग निर्माण कार्य को नहीं होने दिया पीड़िता रेनू ने बताया कि जिस जगह मैं अपना निर्माण कार्य कर रही हूं इसी जगह पर बुजुर्गों से हमारे जानवर बांधे जा रहे हैं और नांदे बनी हुई हैं उसके बाद भी दबंग लोग जबरन अपना कब्जा दिखा रहे हैं दबंग लोगों ने यह भी धमकी दी कि सरकार अब अखिलेश यादव की नहीं है भाजपा की सरकार है सांसद विधायक सब हमारे अपने हैं जहां जो चाहे हम सब कर सकते हैं पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकती पीड़िता रेनू ने एसडीएम महोदय से यह भी बताया कि 3 दिन से हमारा मिस्त्री और लेबर वापस हो रहे हैं जिसका भुगतान मुझे बेवजह देना पड़ रहा है
आज रेनू पत्नी वीरेंद्र यादव कुमार यादव निवासी बिजला मऊ ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं अपने ही मकान के सहन मैं अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर जानवरों के लिए दीवाल बनवा कर टीन सीट रखवा रहे थे तभी गांव के ही रामलाल लोध अनूप रजौली बुद्धि लाल आकर के हमारे काम को रुकवा दिया और धमकी दी इस जमीन पर हमारा कब्जा है और 112 नंबर डायल करके पुलिस बुला ली मौके पर पहुंची पुलिस ने भी यही कहा यह लोग अपनी जगह पर जायज बना रहे हैं उसके बाद भी दबंग लोग निर्माण कार्य को नहीं होने दिया पीड़िता रेनू ने बताया कि जिस जगह मैं अपना निर्माण कार्य कर रही हूं इसी जगह पर बुजुर्गों से हमारे जानवर बांधे जा रहे हैं और नांदे बनी हुई हैं उसके बाद भी दबंग लोग जबरन अपना कब्जा दिखा रहे हैं दबंग लोगों ने यह भी धमकी दी कि सरकार अब अखिलेश यादव की नहीं है भाजपा की सरकार है सांसद विधायक सब हमारे अपने हैं जहां जो चाहे हम सब कर सकते हैं पुलिस भी हमारा कुछ नहीं कर सकती पीड़िता रेनू ने एसडीएम महोदय से यह भी बताया कि 3 दिन से हमारा मिस्त्री और लेबर वापस हो रहे हैं जिसका भुगतान मुझे बेवजह देना पड़ रहा है