आज दिनांक 27/02/2020 को उन्नाव पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर स्कूल व कॉलेजो में सम्बद्ध प्राइवेट मारुति वेन जो एलपीजी गैस सिलेंडर लगाकर संचालित हो रही हैं उनकी चेकिंग की गई चैकिंग के दौरान अधिकांश गाड़ियों में फायर इंस्टीग्यूसर फर्स्ट एड बॉक्स ना मिलने पर 25 चालान किए गए व कुल 85 वाहन चेक किए गए
व यातायात प्रभारी मय समस्त स्टाफ द्वारा अचल गंज तिराहा , बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, दोस्ती नगर तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाकर दुपहिया व चार पहिया वाहन की सघन चेकिंग की गई जिसमें 50 बिना हेलमेट व 20 बिना सीट बेल्ट में 95 ई चालान किए व किया गया सम्मान शुल्क 18700₹ जिसमें से 4300 ₹ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।
उन्नाव से
जीएसए न्यूज़ के लिए संवाददाता मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट।
व यातायात प्रभारी मय समस्त स्टाफ द्वारा अचल गंज तिराहा , बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, दोस्ती नगर तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाकर दुपहिया व चार पहिया वाहन की सघन चेकिंग की गई जिसमें 50 बिना हेलमेट व 20 बिना सीट बेल्ट में 95 ई चालान किए व किया गया सम्मान शुल्क 18700₹ जिसमें से 4300 ₹ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।
उन्नाव से
जीएसए न्यूज़ के लिए संवाददाता मोहम्मद जमाल की खास रिपोर्ट।