मुद्दों को उठाना व समाधान ढूंढना पत्रकारिता का कर्तव्य- जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे

कार्यशाला में डीएम ने बताया पत्रकारिता का महत्व


उन्नाव । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व क्षेत्रीय कार्यालय पूर्व मध्य क्षेत्र लखनऊ (पीआईबी) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का एक दिवसीय आयोजन कमला भवन में किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने पत्रकारिता के महत्व को बताते हुये कहा कि मुद्दों को उठाना ही सोच नहीं होनी चाहिये बल्कि मुद्दों का समाधान ढूंढना हमारा कर्तव्य होना चाहिये
कार्यक्रम के आयोजक आरपी सरोज निदेशक दूरदर्शन एडीजी सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार की 80 प्रतिशत ग्रामीण विकास की योजनाओं को जनता तक किस तरह पहुंचाया जाए इसका प्रमुख तत्व है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाएं और साहूलियतों की भी जानकारी पत्रकारों से साझा की इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, पीआईबी के उप निदेशक श्रीकान्त श्रीवास्तव, उप निदेशक सूचना डा मधु ताम्बे नोडल सुन्दरम चौरसिया दूरदर्शन के संवाददाता मनीष चन्द्रा जीएसऐ न्यूज़ के चीफ एडिटर राम मिलन सिंह बौद्ध प्रवेश सिंह लाइव टीवीीी समाचार से मोहम्मद जमाल सुयश बाजपेयी उमाकान्त मिश्रा हृदयकान्त बाजपेयी शिवम सिंह प्रमोद सिंह प्रिंस विनयकान्त बाजपेयी आशीष दीक्षित राजेंद्र भदौरिया उदयकान्त बाजपेयी व अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.