उन्नाव जनपद में पहली बार किसी डीएम का हुआ निलंबन

उन्नाव। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को जनपदीय स्कूलों को मिलने वाले कंपोजिट ग्रांट में अनियमितता के मामले में निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद पूरे जनपद में खलबली मच गई।
बताते चलें जनपद के सर्वाधिक लोकप्रिय जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के ऊपर जिले के शीर्ष नेता वरहष्ठ माना जाता था।
साथ ही प्रदेश सरकार मे भी उनकी अच्छी पकड़ के चलते कई अधिकारियों की कुर्सी बचाई, लेकिन जब बारी अपनी सीट की आई तो वे नही बचा पाए।
गौरतलब हो कि उनके प्रमोशन की भी चर्चा आम थी। सूत्रों की माने तो वे यहाँ (उन्नाव जिले से) से आयकर विभाग के शीर्ष पर जा सकते थे।
उनका निलंबन बेसिक शिक्षा विभाग में घोटाले के संबंध में हुआ है।


अब नए  डीएम रविंद्र कुमार संभालेंगे उन्नाव की कमान

अब जिलाधिकारी के तौर पर कन्नौज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को नियुक्त किए जाने का समाचार प्राप्त हो रहा है। वे कन्नौज में बतौर जिलाधिकारी अपने कुशल नेतृत्व के चलते काफी चर्चा में रह चुके हैं।
नवांगतुक उन्नाव जिलाधिकारी रविंद्र कुमार  तेजतर्रार अधिकारियों मे गिनती की जाती है।

रिपोर्ट आलोक मयंक आलोक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.