एसडीएम राजेंद्र प्रसाद जी का सख्त आदेश अब नहीं बख्शे जाएंगे भूमाफिया व प्रधानों के खिलाफ होगी जांच

सफीपुर तेज तर्रार एसडीएम राजेंद्र प्रसाद जी का सख्त आदेश अब नहीं बख्शे जाएंगे भूमाफिया व प्रधानों के खिलाफ होगी जांच

भू माफिया व प्रधानों की अब खैर नहीं एसडीएम सफीपुर से भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के  यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली की वार्ता के दौरान दिया सख्त आदेश

उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट

मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाने वाले प्रधानों से लेकर बीडियो व स्केटरीयो की अब खैर नही

सफीपुर तेज तर्रार  एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद जिसे भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली व जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान द्वारा दिए गए कई ग्राम सभाओं से लेकर कई ग्राम समजो की जमीनों के बारे में लिखित में शपथ प्रार्थना पत्र ग्राम सभा की बारे में कुछ अहम जानकारियां भी दी जिस पर तत्काल सभी विभागों को दीया आदेश और कई ग्राम सभाओं के बारे में दी गई जानकारियों पर भी जल्द होगी बड़ी कार्रवाई।

बारी बारी से लूटने वाले ग्राम सभाओं के प्रधानों अब हो जाओ सावधान सफीपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद जल्द करेंगे कई प्रधानों की मिलीभगत से अपनी रोटियां सेकने वाले बीडियो व सकटेरियो पर कार्यवाही

सफीपुर तेज तर्रार व साफ  साफ-सुथरी छवि वाले एसडीएम राजेंद्र प्रसाद से भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली खास मुलाकात के दौरान कि कई अहम मुद्दों पर बात जिसमें दिन पे दिन हो रहे अक्सर ग्राम सभाओं में घोटाले पे घोटाले तो वही पतौली की ग्राम सभा की ग्राम समाज जमीन घाटा संख्या 525 व 542 पर भी भारतीय गौ रक्षा वाहिनि यूपी कार्यकारी अध्यक्ष शादाब अली व जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान द्वारा दी गई अहम जानकारी वही कई ग्राम सभाओ के बारे भी दी जानकारियां जिसमे ग्राम सभा की जानकारी मिलते ही वीडियो व सकेक्टरीओ को लिया आड़े हाथ और मांगी तत्काल रिपोर्ट और ना देने पर होगी कार्रवाई।

अक्सर ग्राम सभाओ में प्रधानों के खिलाफ बोलने पर ग़रीब लोगों को मिल रही हैं थी धमकियां वहीं भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली व जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान द्वारा जब कई ग्राम सभाओं के बारे में एसडीएम जी को अवगत कराया तो लिया तत्काल संज्ञान और कहा हर ग्राम सभाओ की मांगी तत्काल रिपोर्ट और देने पर होगी बीडियो स्केटरीओ पर सख्त कारवाई वहीं कई और ग्राम सभाओं पर भी जल्द उठेगा बड़ा पर्दा।

बारी बारी से लूटने वालो ग्राम सभा में गरीब जनता को गुंडे प्रधान बीडियो व सेक्रेटरी की मिलीभगत से नहीं होती थी कोई कार्रवाई पर अब चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही एसडीएम सफीपुर ने बताया कि इनके सबके खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई

कई ग्राम सभाओ के प्रधानों के खिलाफ अब होगी सख्त कार्रवाई और इतना ही नहीं  भूमाफिया से सांठगांठ रखने वाले घाटा संख्या 525 व 542 की जमीन के साथ कई और भी कई जमीनों में राजस्व विभाग की जमीनों पर भूमाफिया की मिलीभगत से लाभ पहुंचाने वालों की खैर नहीं वही अक्सर ग्राम सभाओ में जिनके इशारों पर गरीब विधवाओं लोगों के हकों पर डाला गया है अब नहीं है उनकी खैर सफीपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद का सख्त आदेश

 टीम में शामिल भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान जिला मंत्री सोनू सिंह राणा सदस्य जे एन शुक्ला हरिप्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.