उन्नाव:- आज नवाबगंज ब्लाक परिसर मे बाल विकास विभाग मे संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियो ने भाग लिया नवाबगंज के समस्त आंगन वाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्तीयो तथा आशा ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थित दर्ज कराई विभागीय स्टाल लगाकर पोषाहार से विविध व्यंजन बनाये अनीता जगदीशपुर केंद्र की आगन वाड़ी ने सहजन की कचौरी सुनीता बिचपरी केंद्र की आगन वाड़ी ने कद्दू की खीर बनाकर उसमें पाये जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया तथा विभिन्न गाव के ग्राम प्रधानो के साथ स्टाल पर लगाये गये पौष्टिक व्यंजनो को चखा तथा प्रशंसा की डाक्टर अरुण कुमार अधीक्षक नवाबगंज ने संचारी रोग तथा बच्चो मे कुपोषण की रोक थाम की जानकारी दी संजीव वर्मा पूर्ति निरीक्षक ने बताया की हाड कूक्ड योजना के अन्तर्गत आने वाली खाद्य सामग्री समय से आगन वाड़ी को उप्लब्ध कराने के लिए कोटेदारो को निर्देशित कर दिया गया है यदि कोई समस्या आये तो तत्काल अवगत कराएं लक्ष्मी राणा मुख्य सेविका ने विभागीय कार्यक्रम की जानकारी दी ए डी ओ पंचायत विनीत कुमार मिश्र ने पंचायत विभाग के कार्य क्रमो की जानकारी दी ब्लाक प्रमुख श्री अरुण सिंह ने सरहनीय कार्य करने के लिये कटेहरु की आगन वाड़ी कार्य कत्रि प्रतिभा यादव को प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया तथा आगन वाड़ी कार्य कर्तियो का आवाहन करते हुए कहा की सभी लोग गावों के बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाने हेतु कर्मठ्ता से कार्य करे तथा नवाबगंज का नाम उंचा करे किसी भी समस्या मे मै सदैव आपके साथ हूँ बाल विकास परियोजना अधिकारी नगमा बेगम ने आये सभी का धन्यवाद देते हुए बताया की हमारी सभी आंगन वाड़ी मुख्य सेविकाये विभाग की योजनाओ को सफल बनाने के लिये सदैव जागरूक है सरिता पूनम सुषमा लक्ष्मी अर्चना अनुपम आदि मुख्य सेविकाओ ने आगन वाड़ी कार्य कतृयो के साथ पोशण रंगोली बनायी।