दिल्ली के हालात को देखते हुए उन्नाव एसपी विक्रांत ने सभी थाना अधिकारियों को दिए सतर्कता बरतने के आदेश

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट

उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट

उन्नाव। नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में एक बार फिर तनाव के हालातों को देखते हुए शासन की ओर से फिर से अलर्ट किया गया है। एसपी ने जुमा की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को सभी थानों की फोर्स को चौकन्ना और भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं। शहर में जामा मस्जिद के अलावा आसपास के मोहल्लों में पुलिस गश्त करने के साथ हालात की टोल लेगी। एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में तनावपूर्ण हालात हैं। शांति व्यवस्था में किसी तरह की अड़चन न हो इसके लिए शुक्रवार को जुमा की नमाज के दृष्टिगत पुलिस को फिर से चौकन्ना किया गया है। सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है। गुरुवार को भी शहर में रूट मार्च किया गया। शुक्रवार को भी जामा मस्जिद व उसके आसपास पुलिस भ्रमणशील रहेगी। शरारत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.