मोहान/उन्नाव आज दिनांक 28/2/ 2020 को नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी श्रीमती रुकमणी बिस्ट के द्वारा नगर पंचायत मोहान की सई नदी के पास जेसीबी लगाकर साफ सफाई की गई और कर्मचारियों को यह निर्देश दिए गए कि सई नदी के आसपास सभी जगह साफ-सफाई बनाए रखें ताकि सई नदी का पानी दूषित होने से बच सकें व जीव जंतुओं के पानी पीने योग्य रहे और नगर पंचायत वासियों को किसी भी प्रकार की गंदगी का सामना न करना पड़े
जिस तरह नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हयात रसूल व अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत मोहान में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है या बहुत ही सराहनीय है वही के एस इंटरनेशनल स्कूल मोहान के बगल के रास्ते से चलकर नगर पंचायत समरसेबल पंप हाउस तक के कच्चे रास्ते की सफाई जेसीबी लगाकर कराई गई व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हयात रसूल के द्वारा मौके पर पहुंचकर साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हयात रसूल के द्वारा नगर पंचायत मोहान में साफ सफाई व स्वच्छता का ख्याल रखते हुए काफी साफ सफाई की जा रही है नगर पंचायत मोहान में नाली हो या रास्ते हो यह सड़के हो सभी जगह पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए साफ सफाई सुचारु रुप से की जा रही है।
हसनगंज मोहान से संवाददाता सैफ़ सिद्दीकी की खास रिपोर्ट
जिस तरह नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हयात रसूल व अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत मोहान में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है या बहुत ही सराहनीय है वही के एस इंटरनेशनल स्कूल मोहान के बगल के रास्ते से चलकर नगर पंचायत समरसेबल पंप हाउस तक के कच्चे रास्ते की सफाई जेसीबी लगाकर कराई गई व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हयात रसूल के द्वारा मौके पर पहुंचकर साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हयात रसूल के द्वारा नगर पंचायत मोहान में साफ सफाई व स्वच्छता का ख्याल रखते हुए काफी साफ सफाई की जा रही है नगर पंचायत मोहान में नाली हो या रास्ते हो यह सड़के हो सभी जगह पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए साफ सफाई सुचारु रुप से की जा रही है।
हसनगंज मोहान से संवाददाता सैफ़ सिद्दीकी की खास रिपोर्ट