विश्व हिंदू परिषद की मातृ शाखा दुर्गा वाहिनी के क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पंकज गुप्ता ने पदाधिकारियो के मध्य किया उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण और आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की अवध क्षेत्र अध्यक्ष दिव्या अवस्थी जी अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का निराकरण कुशलता एवम सेवा भाव से करेंगी,,इस अवसर पर दिव्या अवस्थी अवध क्षेत्र अध्यक्ष ने सभी का स्वागत एवम अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं अपने परिवार के साथ हमेशा से नगर एवम जनपद वासियो की सेवा में संलग्न रही हूँ
विश्व हिंदू परिषद द्वारा कई जिलों की कमान सौंपने के उपरांत मैं लगातार हिन्दू जनमानस में सतत धार्मिक एवम सामाजिक सामंजस्य व स्नेह प्रेम की भावनाओं के साथ आत्मसात रहती हूँ,,आज विधायक सदर एवम सभी उपस्थित स्नेहीजनों के मध्य मैं संकल्प लेती हूँ कि आप सभी की सेवा के लिये मैं हर समय ततपर हूँ,, किसी भी गरीब मजलूम एवम दीनहीन हमारे भाई बहन का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही होगा,,मैं उसके लिये तन मन धन से संघर्ष करके न्याय दिलवाऊंगी,, इस अवसर पर शुक्लागंज एवम उन्नाव के विभिन्न हिन्दू संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी गणो के साथ बीजेपी एवम अनुसांगिक संगठनों के सहयोगी जनों की भारी उपस्थित एवम कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर श्रीकांत तिवारी एडवोकेट, प्राचीन्द्र मिस्रा वरिष्ठ पत्रकार सहित अनेकों विशिष्ट जनों द्वारा शुभकामनाएं दी जाती रही,,कन्हैया अवस्थी प्रबंध निदेशक अवस्थी प्रॉपर्टीज ने सभी को सहयोग के लिये आभार ज्ञापित किया।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा कई जिलों की कमान सौंपने के उपरांत मैं लगातार हिन्दू जनमानस में सतत धार्मिक एवम सामाजिक सामंजस्य व स्नेह प्रेम की भावनाओं के साथ आत्मसात रहती हूँ,,आज विधायक सदर एवम सभी उपस्थित स्नेहीजनों के मध्य मैं संकल्प लेती हूँ कि आप सभी की सेवा के लिये मैं हर समय ततपर हूँ,, किसी भी गरीब मजलूम एवम दीनहीन हमारे भाई बहन का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही होगा,,मैं उसके लिये तन मन धन से संघर्ष करके न्याय दिलवाऊंगी,, इस अवसर पर शुक्लागंज एवम उन्नाव के विभिन्न हिन्दू संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी गणो के साथ बीजेपी एवम अनुसांगिक संगठनों के सहयोगी जनों की भारी उपस्थित एवम कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर श्रीकांत तिवारी एडवोकेट, प्राचीन्द्र मिस्रा वरिष्ठ पत्रकार सहित अनेकों विशिष्ट जनों द्वारा शुभकामनाएं दी जाती रही,,कन्हैया अवस्थी प्रबंध निदेशक अवस्थी प्रॉपर्टीज ने सभी को सहयोग के लिये आभार ज्ञापित किया।