उन्नाव के जिम्मेदारों द्वारा स्वच्छ मिशन को दिखाया जाएगा ठेंगा
उन्नाव, कलम के सिपाही अपनी सच्ची कलम से लिखते लिखते हो रहे हैं मायूस आखिर क्यों यह जानकर आपको दुख होगा मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत मिशन सबका साथ सबका विकास बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन मोदी जी का यह सपना एक अधूरा सपना बनकर ही रह जाएगा।
खबरों में हम बात करते हैं उन्नाव वार्ड नंबर 25 दरोगा बाग चांदमारी की नई बस्ती की जहां वर्षों से उन्नाव के शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधि और नगरपालिका के आला अधिकारियों की पोल प्रिंट मीडिया अखबार के माध्यम से खुलती आ रही है 7,8 वर्षों से यहां के रह रहे नगरवासी कीड़े मकोड़े की जिंदगी बसर करते आ रहे हैं। बारिश के मौसम में घुटनों के बराबर दलदल भरे कच्चे मार्गो से विद्यार्थियों और नगर वासियों को आवागमन करने में होती है कठिनाई और अभी तक मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटे भी नहीं लगी है जिससे नगर वासियों को अंधेरे और दलदल भरे मार्गो से निकल पाना और भी दुभर हो रहा है अपनी मांगों को लेकर नगर वासियों ने कई बार नगर पालिका में प्रार्थना पत्र भी स्वीकृत कराया लेकिन अभी तक नगर वासियों को सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं प्राप्त हो सकी है।
हाय रे उन्नाव के शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि अब तो बेशर्मी की हद पार कर दी है 4 दिनों से लोधन हार की नहर में अनावश्यक पानी छोड़ दिए जाने के कारण नहर का पानी कच्चे मार्गो और घरों के सामने खाली प्लाटों में इस कदर पानी का जलभराव है जिससे लोधन हार चांदमारी दरोगा बाग आयशा मस्जिद की बस्ती यो और विद्यार्थियों को इस दलदल भरे मार्गो से निकल पाना अत्यंत मुश्किल हो पा रहा है विद्यार्थी छोटे-छोटे मासूम बच्चे किस कदर गिरते फीरते हुए विद्यालय पहुंच रहे हैं जिसकी सूचना फोन के माध्यम से जिम्मेदारों और नहर विभाग को भी दी गई लेकिन उन्नाव का शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि अपने महलों में और सरकारी आवासों में आराम की नींद सो रहे हैं पूरी तरह से उन्नाव का शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि बौना बना हुआ है बाबूजी एक नजर इन गरीबों मजलूम ओ की तरफ भी देख लेते जो कीड़े मकोड़े की तरह जिंदगी का यापन कर रहे हैं।
उन्नाव के जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन से खबर के माध्यम से मैं यह कहना चाहूंगा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से क्यों है वंचित यहां के नगरवासी क्या यहां के जनप्रतिनिधि इन गरीबों और मजदूरों से सिर्फ वोट लेना ही जानती है। जनपद उन्नाव के मसीहा जनपद की कमान संभालने वाले जिलाधिकारी महोदय लोधन हार चांदमारी की बस्ती की जनता कर रही है पुकार उन्नाव के मसीहा डीएम साहब का कब होगा इस बस्ती में दीदार।
उन्नाव, कलम के सिपाही अपनी सच्ची कलम से लिखते लिखते हो रहे हैं मायूस आखिर क्यों यह जानकर आपको दुख होगा मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत मिशन सबका साथ सबका विकास बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन मोदी जी का यह सपना एक अधूरा सपना बनकर ही रह जाएगा।
खबरों में हम बात करते हैं उन्नाव वार्ड नंबर 25 दरोगा बाग चांदमारी की नई बस्ती की जहां वर्षों से उन्नाव के शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधि और नगरपालिका के आला अधिकारियों की पोल प्रिंट मीडिया अखबार के माध्यम से खुलती आ रही है 7,8 वर्षों से यहां के रह रहे नगरवासी कीड़े मकोड़े की जिंदगी बसर करते आ रहे हैं। बारिश के मौसम में घुटनों के बराबर दलदल भरे कच्चे मार्गो से विद्यार्थियों और नगर वासियों को आवागमन करने में होती है कठिनाई और अभी तक मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटे भी नहीं लगी है जिससे नगर वासियों को अंधेरे और दलदल भरे मार्गो से निकल पाना और भी दुभर हो रहा है अपनी मांगों को लेकर नगर वासियों ने कई बार नगर पालिका में प्रार्थना पत्र भी स्वीकृत कराया लेकिन अभी तक नगर वासियों को सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं नहीं प्राप्त हो सकी है।
हाय रे उन्नाव के शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि अब तो बेशर्मी की हद पार कर दी है 4 दिनों से लोधन हार की नहर में अनावश्यक पानी छोड़ दिए जाने के कारण नहर का पानी कच्चे मार्गो और घरों के सामने खाली प्लाटों में इस कदर पानी का जलभराव है जिससे लोधन हार चांदमारी दरोगा बाग आयशा मस्जिद की बस्ती यो और विद्यार्थियों को इस दलदल भरे मार्गो से निकल पाना अत्यंत मुश्किल हो पा रहा है विद्यार्थी छोटे-छोटे मासूम बच्चे किस कदर गिरते फीरते हुए विद्यालय पहुंच रहे हैं जिसकी सूचना फोन के माध्यम से जिम्मेदारों और नहर विभाग को भी दी गई लेकिन उन्नाव का शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि अपने महलों में और सरकारी आवासों में आराम की नींद सो रहे हैं पूरी तरह से उन्नाव का शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि बौना बना हुआ है बाबूजी एक नजर इन गरीबों मजलूम ओ की तरफ भी देख लेते जो कीड़े मकोड़े की तरह जिंदगी का यापन कर रहे हैं।
उन्नाव के जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन से खबर के माध्यम से मैं यह कहना चाहूंगा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से क्यों है वंचित यहां के नगरवासी क्या यहां के जनप्रतिनिधि इन गरीबों और मजदूरों से सिर्फ वोट लेना ही जानती है। जनपद उन्नाव के मसीहा जनपद की कमान संभालने वाले जिलाधिकारी महोदय लोधन हार चांदमारी की बस्ती की जनता कर रही है पुकार उन्नाव के मसीहा डीएम साहब का कब होगा इस बस्ती में दीदार।