इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी की जानिब से स्वतंत्रता सेनानी श्री रफी अहमद किदवई का जन्म दिवस समारोह मनाया गया जन्म दिवस

आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को मरियम मॉडर्न स्कूल ए, बी ,नगर उन्नाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी की जानिब से स्वतंत्रता सेनानी श्री रफी अहमद किदवई का जन्म दिवस समारोह मनाया गया जन्म दिवस के अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि श्री रफी अहमद किदवई का जन्म 18 फरवरी 1984 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली ग्राम के एक जमीदार उच्चपदस्थ सरकारी अधिकारी के परिवार में हुआ था रफी अहमद किदवई सन 1937 के महानिर्वाचन में वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चुनाव संचालक थे वे स्वयं दो स्थानों से प्रत्याशी रहे पर दोनों क्षेत्रों से पराजित हुए मुस्लिम लीग के प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के लिए सुरक्षित स्थानों में से एक पर भी काग्रेस प्रत्याशी विजय न हो सका रफी अहमद बाद में एक उप निर्वाचन में विजयी हुए उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्वमंत्री नियुक्त किए गए उत्तर प्रदेश के दखीलकारी (टेनेसी) विधेयक उनके मंत्री काल की क्रांतिकारी देन थी द्वितीय महायुद्ध के समय कांग्रेस के निर्णय अनुसार सभी मंत्री मंडलों ने त्यागपत्र दे दिए रफी अहमद का व्यक्तित्व अत्यंत रहस्यमय और निर्भीक था उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में वरिष्ठ पद पर रहकर उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए उच्च कमान के अधिकारिक प्रत्याशी पटाभि सीतारमैया के विरुद्ध सुभाषचंद्र बोस को खुला समर्थन दिया और उनसे पक्ष में प्रचार किया श्री बोस विजयी हुए सन् 1949 में उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रत्याशी पुरुषोत्तमदास टंडन के विरुद्ध डॉक्टर सीता रमैया का समर्थन किया श्री टंडन पराजित हुए सन 1946 में रफी अहमद किदवई पुन: उत्तर प्रदेश के राज्स्वमंत्री नियुक्त हुए उन्होंने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार जमीदारी उन्मूलन का प्रस्ताव विधानसभा द्वारा सिद्धांत रूप में स्वीकृत कराया देश विभाजन के समय वे उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री थे श्री किदवई किसी भी राष्ट्रीय मुसलमान से अधिक धर्मनिरपेक्षता के पक्षपाती थे पर दुर्भाग्यवश उनके विरुद्ध संप्रदायिकता को प्रश्रय देने के तीव् चर्चा प्रारंभ हो गई इस प्रकरण को समाप्त करने के लिए जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें केंद्र में बुला लिया वे केंद्रीय मंत्रीमंडल के संचार एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किए गए
जन्म दिवस समारोह में मुख्य रूप से मोहम्मद जाबिर ,नफीस अहमद, मोहम्मद आसिफ, रेहान अहमद,अजीज वारसी, दिलशाद अहमद ,संजय जयसवाल ,अखिलेश तिवारी ,उमेश चंद्र श्रीवास्तव ,इकराम मोहम्मद फरीदी, हबीब अहमद ,जहीर अब्बास, बादशाह हुसैन ,अनीसुल जफर ,मून भाई ,आदि लोग समारोह में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.