संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 643 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

उन्नाव मैथिटिकुर के मेहरबान खेड़ा गांव में   रविदासजी जी की जयन्ती  बहुत धूम धाम से मनाई गई जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए और यहाँ के लोगो ने रविदासजी की झाँकी गाँव मे निकाल कर लोगो को रविदास जी और डॉ आंबेडकर जी के बारे में लोगो को जागरूक किया जिससे समाज मे आज जागरूकता फैल रही है और रविदासजी की जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ो लोगो ने भाग लिया और इन लोगो ने कहा कि ये लोग रविदास जी और डॉ अम्बेडकर और काशी राम जी के विचारों पर चलने का संकल्प किया रविदासजी की जयंती के सबसे  महत्व पूर्ण संदीप जी के द्वारा कार्य हुआ जिसमें अनेक लोगो ने भी सहयोग किया जिसमें ओमप्रकाश जी चकलवंसी राजपाल रामचंद पंकज विमलेश पिंटू, प्रशांत  s s चंद्रा भारतीय विद्यार्थी मोर्चा उन्नाव आदि लोगो ने भाग लिया

चकलवंशी उन्नाव से श्यामसुंदर जी की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.