उन्नाव मैथिटिकुर के मेहरबान खेड़ा गांव में रविदासजी जी की जयन्ती बहुत धूम धाम से मनाई गई जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए और यहाँ के लोगो ने रविदासजी की झाँकी गाँव मे निकाल कर लोगो को रविदास जी और डॉ आंबेडकर जी के बारे में लोगो को जागरूक किया जिससे समाज मे आज जागरूकता फैल रही है और रविदासजी की जयंती पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ो लोगो ने भाग लिया और इन लोगो ने कहा कि ये लोग रविदास जी और डॉ अम्बेडकर और काशी राम जी के विचारों पर चलने का संकल्प किया रविदासजी की जयंती के सबसे महत्व पूर्ण संदीप जी के द्वारा कार्य हुआ जिसमें अनेक लोगो ने भी सहयोग किया जिसमें ओमप्रकाश जी चकलवंसी राजपाल रामचंद पंकज विमलेश पिंटू, प्रशांत s s चंद्रा भारतीय विद्यार्थी मोर्चा उन्नाव आदि लोगो ने भाग लिया
चकलवंशी उन्नाव से श्यामसुंदर जी की खास रिपोर्ट
चकलवंशी उन्नाव से श्यामसुंदर जी की खास रिपोर्ट