पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों के लिए एक और बड़ी समस्या आयी सामने,नल से पानी के साथ निकल रहे कीड़े।मचा हड़कंप। पानी पीना हुआ दुर्लभ।
मिली जानकारी के मुताबिक आप को बता दें , ग्राम पंचायत निभहरी कल्याणपुर,मजरा(गांव) मढ़ियामऊ निवासी, गणेश प्रसाद के नल से अचानक सफेद रंग के कीड़े पानी के साथ निकालने लगे।जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।गौरतलब है कि अचानक नल से पानी के साथ कीड़े निकलते हुए कई दिन बीत गए हैं जिससे पानी पीने की समस्या बढ़ गई है।
ग्रामीणों से बात करने पर पता चला है कि 35 फुट के अंतर्गत जितने भी हैंड पाइप हैं सभी से पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं लेकिन आज तक किसी अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान नहीं लिया गया है और ना ही कोई
जांच की गई है जिससे गांव में पानी पीने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है हैंड पाइप में पानी के साथ कीड़े निकलने से ग्रामीण जनों में निरंतर स्वास्थ्य संबंधित खतरा मंडरा रहा है। तथा ग्राम पंचायत के अंतर्गत इंडिया मारका पाइपों की संकेती के कारण सभी ग्रामवासी घरेलू हैंडपंपों का चुनाव आयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं जिससे किसी भी समय समस्त ग्रामवासी किसी न किसी बड़ी भी बीमारी का शिकार हो सकते हैं
मिली जानकारी के मुताबिक आप को बता दें , ग्राम पंचायत निभहरी कल्याणपुर,मजरा(गांव) मढ़ियामऊ निवासी, गणेश प्रसाद के नल से अचानक सफेद रंग के कीड़े पानी के साथ निकालने लगे।जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।गौरतलब है कि अचानक नल से पानी के साथ कीड़े निकलते हुए कई दिन बीत गए हैं जिससे पानी पीने की समस्या बढ़ गई है।
ग्रामीणों से बात करने पर पता चला है कि 35 फुट के अंतर्गत जितने भी हैंड पाइप हैं सभी से पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं लेकिन आज तक किसी अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान नहीं लिया गया है और ना ही कोई
जांच की गई है जिससे गांव में पानी पीने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है हैंड पाइप में पानी के साथ कीड़े निकलने से ग्रामीण जनों में निरंतर स्वास्थ्य संबंधित खतरा मंडरा रहा है। तथा ग्राम पंचायत के अंतर्गत इंडिया मारका पाइपों की संकेती के कारण सभी ग्रामवासी घरेलू हैंडपंपों का चुनाव आयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं जिससे किसी भी समय समस्त ग्रामवासी किसी न किसी बड़ी भी बीमारी का शिकार हो सकते हैं