सहारनपुर ऑल इंडिया मजलिस -ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू नेअपने बयान में कहा दिल्ली के जाफराबाद में हुई हिंसा की मजम्मत करते हुए कहां कि देश की राजधानी में इस आतंक के मास्टरमाइंड कपिल मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए मालूम हो की गत रोज भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पुलिस की मौजूदगी में कहा था की CAA का विरोध कर रहे लोगों से हम स्वयं नीपटेगे यह उसी का नतीजा है दिल्ली दंगे की आग में झुलस रहा है बबलू ने दिल्ली में हुई हिंसा पर कपिल मिश्रा को जिम्मेदार बताया उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भेदभाव के साथ भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रही है दिल्ली पुलिस भाजपा के लोगों के साथ मिलकर CAA/ NRC व NPR का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोगों पर पथराव किया जिसके नतीजे में हालात खराब हुए हैं दिल्ली पुलिस की लाठियां और गोलियां क्या सिर्फ मुसलमानों के लिए ही है Rss का गुंडा जिसने चांद बाग़ में मजार में आग लगाई और तोड़फोड़ भी की पुलिस की मौजूदगी में गोली किस तरह चलाई गई और दिल्ली पुलिस साथ देती रही भाजपा ने कैसी तस्वीर बना दी देश की दिल्ली के हालात बयां कर रहे हैं दिल्ली में हुई हिंसा का खूलें तौर पर मजम्मत करते हैं CAA का विरोध करने वाले 2 महीनों से दिल्ली मैं धरने पर हैं कोई डरा नहीं उन्होंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई ना कोई दंगा हुआ ना किसी की जान गई जिलाध्यक्ष चौधरी इजहार बबलू ने कहा Rss के लोग 2 दिन CAA का समर्थन सड़क पर आकर कर रहे है और दिल्ली को दंगों की आग में झोंक दिया 4 लोगों की मौत हुई ना जाने कितनी पब्लिक प्रॉपर्टी जलाकर राख कर दी इसलिए भाजपा सरकार देश चलाने में पूरी तरीके से नाकाम नजर आ रही है।