विधान परिषद में बसपा एमएलसी महमूद अली ने CAA, NRC लिखा पोस्टर दिखाया
सहारनपुर
बसपा विधान परिषद सदस्य महमूद अली ने आज संसद में CAA, NRC का जोरदार प्रदर्शन किया। बसपा विधान परिषद सदस्य महमूद अली NO NRC, NO CAA लिखा पोस्टर भी दिखाया और कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाता जब तक इसका विरोध करते रहेंगे। नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर देशभर के बवाल चल रहा है कहीं राज्यों में इस कानून को लेकर लोग सड़कों पर है और CAA का विरोध सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट:-सददाम हुसैन