दरोगा की दबंगई से पत्रकारों में आक्रोश

प्रयागराज थरवई थाने का दरोगा शमशेर खान ने एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार श्याम कृष्ण शुक्ला से आज शनिवार को सुबह में थरवई थाने गए हुए थे। तभी वहां पर पहले से मौजूद दरोगा शमशेर खान आ गया। उसने पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए कहा। कि समाचार पत्र में रोज पुलिस के खिलाफ समाचार लिख रहे हो। पुलिस के खिलाफ समाचार लिखना बंद कर दो नहीं तो तुम्हारी पत्रकारिता निकाल दूंगा। कोई पत्रकार मेरा कुछ नहीं कर सकता है। थाने पर दरोगा ने सब के सामने धमकीं दिया। कि तुम्हारे जैसे पत्रकार हम बहुत देखे हैं। नहीं तो तुम्हें झुठे केस में फसाकर जेल भेज दूंगा। पत्रकार श्याम कृष्ण शुक्ला ने दरोगा शमशेर खान की इस अभद्रता की शिकायत उच्च अधिकारियों से किया। जब यह बात पत्रकार साथियों को हुई। तो पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
समाज में चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकार जो आज प्रशासन के इस दरोगा के दंबगीई से ना खुश हैं। समाज को सही आईना दिखाने वाला पत्रकार की कलम हाशिए पर लटक रही है। अगर इसी तरह पुलिस वाले पत्रकार को समाचार पत्र में लिखने के लिए रोकते रहे। तो एक दिन पुलिस प्रशासन पर से लोगों का विश्वास उठ जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.