नीमच जिले के गांव सेमली इस्तमुरार मे 5 दिवसीय नाना बाई का मायरा का आयोजन हुआ इसमें दुसरे दिवसीय मे नाना बाई का विवाह हुआ ओर श्री विष्णु नारायण जी महाराज ने बताया कि परमपिता परमात्मा की भक्ति करना जरूरी है जीवन में भाव भक्ति रखना जरूरी है और जो जीवन में भक्ति करता है उसके पीछे भगवान का वास होता है इसलिए संसार में बताया जाता है कि भगवान भाव के भूखे हैं दूसरे दिवसीय मे ग्रामवासियों द्वारा आयोजन में आनंद लिया है ओर यह आयोजन 5 फरवरी से 8 फरवरी तक नानी बाई का मायरा चलेगा